उत्तरकाशी, धराली त्रासदी: युद्धस्तर पर राहत-बचाव अभियान, हेल्पलाइन नंबर जारी

0
8

एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ ही अन्य राहत और बचाव दल रवाना

देहरादून। उत्तरकाशी जिले की भटवाड़ी तहसील के अंतर्गत धराली में मंगलवार अपराह्न लगभग 1:50 बजे खीर गाढ़ में बादल फटने की घटना के बाद भारी तबाही मची। अचानक जलस्तर बढ़ने से धराली बाजार क्षेत्र में भारी मलबा आया, जिससे कई भवन, होटल और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य प्रारंभ कर दिए गए हैं। प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, अग्निशमन विभाग, सेना, आईटीबीपी, स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन द्वारा तत्काल खोज और राहत कार्य शुरू किए गए। एनडीआरएफ के अतिरिक्त 50 जवान दिल्ली और 15 जवान देहरादून से भेजे गए हैं, वहीं एसडीआरएफ के 75 जवान और आईटीबीपी के 30 जवान भी मौके की ओर रवाना हो चुके हैं।

मुख्य सचिव आरके सुधांशु ने प्रधानमंत्री कार्यालय एवं गृह मंत्रालय को जानकारी दी है। पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ, सचिव गृह शैलेश बगौली, आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पांडे सहित कई वरिष्ठ अधिकारी राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (SEOC) देहरादून में राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी भी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं।

निकटतम अस्पताल 5 किमी, जिला अस्पताल 88 किमी एवं एम्स देहरादून 246 किमी दूर है। सभी अस्पतालों में बेड आरक्षित कर दिए गए हैं। एम्बुलेंस सेवा सक्रिय है। एम्स ऋषिकेश और दून अस्पताल में भी अतिरिक्त बेड तैयार रखे गए हैं।

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र द्वारा वायु सेना से दो एमआई और एक चिनूक हेलीकॉप्टर की मांग की गई है। यूकाडा के दो हेलीकॉप्टर भी तैयार रखे गए हैं। मौसम अनुकूल होने पर हवाई राहत कार्य शुरू किए जाएंगे।

एसडीआरएफ ने घटनास्थल पर विक्टिम लोकेशन कैमरा, थर्मल इमेजिंग कैमरा, ड्रोन, मेडिकल संसाधन और अन्य आधुनिक उपकरण भेजे हैं। बीआरओ और लोक निर्माण विभाग को मार्ग अविलंब खोलने के निर्देश दिए गए हैं, हालांकि खराब मौसम और मार्ग बाधा के चलते राहत दलों को घटनास्थल तक पहुंचने में चुनौतियां आ रही हैं।

हेल्पलाइन नंबर (उत्तरकाशी आपदा)

जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र, उत्तरकाशी

📞 01374-222722, 7310913129, 7500737269
📞 टोल फ्री: 1077, 112

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र, देहरादून

📞 0135-2710334, 2710335, 8218867005, 9058441404
📞 टोल फ्री: 1070, 112

मृतक/घायलों से संबंधित जानकारी हेतु उपरोक्त हेल्पलाइन पर संपर्क करें।