मेष : चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ
मेष राशि वालों की सप्ताह की शुरूआत अच्छी होगी । इस राशि वालों को इस सप्ताह स्वास्थ्य की कुछ समस्या हो सकती है । वाहन से सावधान रहें चोट दुर्घटना आदि का भय रहेगा । माता-पिता को कष्ट गलत निर्णय लेने से धन हानि हो सकती है, सावधान रहे ।
शुभ अंक : 5
शुभ रंग : हरा, गुलाबी
क्या करें : धार्मिक पुस्तक दान ।
वृष/वृषभ : ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो
वृष राशि वालों की सप्ताह की शुरूआत उत्साहजनक । इस सप्ताह धन लाभ, ऐश्वर्य एवं सुख साधनों की प्राप्ति । परिवार विरोध से बचें, विवाद हो सकता है । सरकारी कार्य में लाभ मिलेगा । शुभ रंग सफेद टीला शिव चालीसा का पाठ करे
शुभ अंक : 7
शुभ रंग : सफ़ेद, पीला ।
क्या करें : शिव चालीसा का पाठ ।
मिथुन : का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह
मिथुन राशि वालों को धन प्राप्ति होगी । बाहरी समस्याओं से कुछ मन परेशान रहेगा खरीदारी खर्च अधिक होगा । कुटुंबी जनों से सावधान रहें मन में धार्मिक विचारधारा उत्पन्न होगी, कार्य सिद्ध होंगे ।
शुभ अंक : 7
शुभ रंग : गुलाबी, हरा ।
क्या करें : गरीब कन्या को वस्त्र दान करें ।
कर्क : ही, हू, हे, हो, डा, डी, डु, डे, डो
कर्क राशि वाले जातक अपने क्रोध पर काबू रखें, काम बिगड़ सकता है । परिवारिक तनाव रहेगा । रक्त विकार पेट दर्द की समस्या उत्पन्न हो सकती है, खानपान का विशेष ध्यान रखें ।
शुभ अंक : 9
शुभ रंग : नीला, गुलाबी ।
क्या करें : दुर्गा चालीसा का पाठ करें ।
सिंह : मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे
सिंह राशि वाले वाहन से सावधान रहें । खर्च अधिक होगा । अपयश मिल सकता है । किसी निकट बंधु से विवाद हो सकता है । कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी ।
शुभ अंक : 7
शुभ रंग : गुलाबी, सन्तरी ।
क्या करें : शिव मंदिर में दूध का अभिषेक करें ।
कन्या : ढो, प, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो
कन्या राशि वालों का यह सप्ताह विदेश गमन परिवार से दूरी वाला होगा । शारीरिक कष्ट, विवाद, जमा पूंजी की हानि । भागदौड़ ज्यादा । दांपत्य जीवन में विवाद हो सकता है सावधान ।
शुभ अंक : 4
शुभ रंग : हरा
क्या करें : हनुमान चालीसा का पाठ करें ।
तुला : र, री, रू, रे, रो, ता, ति, तू, ते
तुला राशि वालों आपके लिए यह सप्ताह सूर्य गुरु की शत्रु दृष्टि रहने से स्वास्थ्य कष्ट तथा परिवारिक चिंता रहेगी । प्रयास करने पर रुके हुए कार्य में प्रगति होगी । जटिल से जटिल समस्याओं का हल होने से राहत मिलेगी । आय कम खर्च अधिक होगा सोच समझकर कार्य करें ।
शुभ अंक : 9
शुभ रंग : लाल गुलाबी
क्या करें : विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें ।
वृश्चिक : तो, न, नी, नू, ने, नो, या, यि, यू
वृश्चिक राशि वालों यह सप्ताह आपके लिए कुछ व्यर्थ की चिंताओं से मानसिक तनाव रहेगा । साझेदारी की कार्य में हानि होगी गुप्त शत्रु से भी सावधान रहें । यात्रा का प्रोग्राम टाल दें । अन्यथा परेशान एवं व्यर्थ धन खर्च होगा ।
शुभ अंक : 7
शुभ रंग : आसमानी
क्या करें : संकट मोचन का पाठ करें ।
धनु : य, यो, भा, भि, भू, ध, फा, ढ, भे
धनु राशि वालों की मान सम्मान में वृद्धि । धार्मिक कार्यों की ओर रुचि बढ़ेगी । निर्वाह योग्य धन प्राप्ति के साधन बनेंगे । भूमि सवारी आदि सुख साधनों में वृद्धि होगी, परंतु स्वास्थ्य कुछ ठीक नहीं रहेगा ।
शुभ अंक : 6
शुभ रंग : गुलाबी पीला
क्या करें : शिव चालीसा का पाठ करें ।
मकर : भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी
मकर राशि वालों का यह सप्ताह उत्तम । मान प्रतिष्ठा में वृद्धि तथा बिगडे कार्य में सुधार होगा । नवीन कार्य की योजना बनेगी । आय के साधन में विस्तार होगा । विदेश यात्रा के योग भी बन सकते हैं । संपत्ति के लिए मतभेद उत्पन्न हो सकता है । सावधान रहें ।
शुभ अंक : 4
शुभ रंग : सफेद पीला
क्या करें : हनुमान जी की पूजा करें ।
कुम्भ : गू, गे, गो, स, सी, सू, से, सो, द
कुंभ राशि वालों को इस सप्ताह अत्याधिक भाग दौड़ करने पर भी विशेष धन लाभ नहीं हो पाएगा । मंगल की शत्रु दृष्टि होने से आराम कम संघर्ष अधिक रहेगा । जमीन जायदाद संबंधी समस्याएं उत्पन्न होंगी । किसी पर विश्वास ना करें, विश्वासघात हो सकता है ।
शुभ अंक : 5
शुभ रंग : सिंदूरी
क्या करें : संकट मोचन का पाठ करें ।
मीन : दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची
मीन राशि वाले जातकों का यह सप्ताह शनि की साढ़ेसाती के कारण आशा के विपरीत । खर्च अधिक रहेगा । स्वास्थ्य में गड़बड़ । तनाव व घरेलू उलझनें बढ़ेंगी । नवीन योजना बनाने में समय व्यतीत होगा । शत्रु से सावधान रहें । स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें ।
शुभ अंक : 8
शुभ रंग : हरा नीला
क्या करें : पूर्वजों की पूजा करें ।
पंडित के पी चमोली