image image image

देहरादून से दिल्ली वॉल्वो बस सेवा का विस्तार । पहली वॉल्वो बस सुबह चार बजे और आखिरी मध्यरात्रि बारह बजे

0
80

पर्यटन सीज़न, बढ़ती पर्यटकों की संख्या और यात्रिओं की परेशानियों के मद्देनज़र उत्तराखण्ड रोडवेज ने देहरादून-दिल्ली के बीच संचालित होने वाली वॉल्वो बसों की संख्या में खासा विस्तार कर दिया है। गर्मी में कम समय में सफर पूरा करने वाले यात्रियों को उत्तराखण्ड रोडवेज ने डीलक्स बसों की सुविधा है। निगम ने सुपर डीलक्स वॉल्वो बसों की संख्या बढ़ा दी है। अब देहरादून से दिल्ली के लिए सुबह चार बजे से वॉल्वो बस का संचालन शुरू कर दिया गया है। अभी तक पहली वॉल्वो सेवा सुबह पॉंच बजे से शुरू होती थी। वाल्वो बस में देहरादून से दिल्ली तक का किराया 940 रूपये तय किया गया है। वहीं गुरूग्राम तक का किराया 1,045 रूपये है। इन बसों की अधिकतम सीटें ऑनलाईन बुकिंग माध्यम से पूर्व में ही बुक हो रही हैं।

देहरादून-दिल्ली मार्ग पर कुल 29 वॉल्वो बसों का संचालन किया जा रहा है। इनमें से 25 बसें सीधी देहरादून-दिल्ली के लिए हैं, जबकि दो बसें देहरादून से ऋषिकेश-हरिद्वार होती हुई दिल्ली तक जा रही हैं। बाकी दो बसें देहरादून से दिल्ली होकर गुरूग्राम तक संचालित की जा रही हैं।

दीपक जैन, जीएम संचालन, परिवहन निगम के अनुसार सभी वॉल्वो बसें नॉन-स्टॉप हैं और लगभग चार से साढ़े चार घण्टें में देहरादून-दिल्ली का सफर तय कर लेती हैं। देहरादून से दिल्ली के लिए आखिरी वॉल्वो बस मध्यरात्रि 12 बजे की है एवं दिल्ली से देहरादून को आने वाली लास्ट वॉल्वो बस रात एक बजे संचालित होगी। समस्त वॉल्वो बसें एक्सप्रेस-वे व बाईपास से संचालित हो रही हैं।

देहरादून-दिल्ली जाने वाली वॉल्वों बसों की समय सारिणी
प्रातः 4ः00 बजे, 5ः00 बजे, 6ः00 बजे, 7ः00 बजे, 7ः30 बजे, 8ः00 बजे, 9ः00 बजे, 10ः30 बजे, 11ः00 बजे,
दोपहर 12ः00 बजे, 12ः30 बजे, 1ः00 बजे, 1ः30 बजे, 2ः00 बजे, 3ः00 बजे, 4ः00 बजे,
साय 5ः00 बजे, 6ः00 बजे, 7ः00 बजे,
रात्रि 8ः30 बजे, 9ः30 बजे, 10ः30 बजे, 11ः00 बजे, 11ः45 बजे, 12ः00 बजे,
देहरादून-ऋषिकेश-हरिद्वार-दिल्ली
प्रातः 8ः00 बजे, 11ः00 बजे,
देहरादून-दिल्ली-गुरूग्राम
प्रातः 10ः00 बजे और रात्रि 10ः15 बजे,
देहरादून से वॉल्वो बस मिलने का स्थान – आई.एस.बी.टी. देहरादून ।
दिल्ली से देहरादून आने वाली वॉल्वों बसों की समय सारिणी
प्रातः 5ः00 बजे, 6ः00 बजे, 8ः00 बजे, 9ः00 बजे, 9ः30 बजे, 11ः00 बजे, 11ः030 बजे,
दोपरह 12ः00 बजे, 2ः30 बजे, 3ः00 बजे, 4ः00 बजे,
साय् 5ः00 बजे, 6ः00 बजे, 6ः30 बजे, 7ः00 बजे,
रात्रि 8ः00 बजे, 8ः30 बजे, 9ः00 बजे, 10ः00 बजे, 11ः00 बजे, 12ः00 बजे, 1ः00 बजे, मध्यरात्रि
दिल्ली-हरिद्वार-ऋषिकेश-देहरादून
दोपहर 2ः00 बजे एवं साय् 5ः30 बजे ।
दिल्ली से वॉल्वो बस मिलने का स्थान – आई.एस.बी.टी., कश्मीरी गेट, दिल्ली ।
गुरूग्राम-दिल्ली-देहरादून
प्रातः 8ः30 बजे एवं रात्रि 8ः30 बजे ।

ऑनलाईन वॉल्वो बस टिकट उत्तराखण्ड रोडवेज के पथिक ऐप के माध्यम से बुक की जा सकती है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here