देहरादून: राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती वर्ष के मुख्य समारोह और प्रधानमंत्री के प्रस्तावित आगमन को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने शुक्रवार को आईआरडीटी ऑडिटोरियम में अधिकारियों की विस्तृत ब्रीफिंग की। वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) परिसर में होने वाले कार्यक्रम के लिए तैनात मजिस्ट्रेटों, सेक्टर मजिस्ट्रेटों, नोडल अधिकारियों एवं अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को उनके दायित्व विस्तार से समझाए गए।
जिलाधिकारी ने कहा कि वीवीआईपी ड्यूटी अत्यंत संवेदनशील होती है और इसमें किसी भी स्तर की भूल-चूक स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने दायित्वों को स्पष्ट रूप से समझते हुए पूरी तत्परता से उनका निर्वहन करें। यदि किसी अधिकारी को किसी भी प्रकार की शंका या समस्या हो तो उसका समाधान समय रहते कर लिया जाए।
बैठक में कार्यक्रम स्थल की सम्पूर्ण व्यवस्थाओं पर विशेष जोर दिया गया। डीएम ने यातायात प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, आगंतुकों की सुविधा, बैठने की व्यवस्था, पार्किंग, वीआईपी मूवमेंट, चिकित्सा एवं आपातकालीन सेवाओं की तैयारी को पूर्ण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने ड्यूटी ब्लॉक और क्षेत्राधिकार का निरीक्षण कर लें तथा अपने साथ तैनात कार्मिकों से पूर्व समन्वय स्थापित कर लें, ताकि कार्यक्रम वाले दिन किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इससे पहले मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह और नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह ने तैनात मजिस्ट्रेटों एवं नोडल अधिकारियों को ब्लॉकवार ड्यूटी और सौंपे गए दायित्वों की विस्तृत जानकारी दी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह सहित सभी तैनात मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।





