पेंशनरों के लिए विशेष शिविर — स्वास्थ्य जांच, डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट प्रशिक्षण और अधिक!

0
18

“पेंशनरों के लिए विशेष शिविर — स्वास्थ्य जांच, डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट प्रशिक्षण और अधिक! 25 नवंबर, कोषागार देहरादून।”

देहरादून: राज्य स्थापना की रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में, मुख्य कोषाधिकारी नीतू भंडारी ने आज जानकारी दी कि 25 नवंबर 2025 को प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक मुख्य कोषागार देहरादून में पेंशनरों के लिए विशेष पेंशन जागरूकता शिविर एवं निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

इस शिविर में सभी पेंशनरों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण निःशुल्क उपलब्ध होगा। साथ ही निम्न विषयों पर जागरूकता, सलाह एवं प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा—

  • Digital Life Certificate (जीवन प्रमाण पत्र) की प्रक्रिया

  • साइबर सुरक्षा संबंधी जानकारी

  • आयकर अधिनियम से जुड़े प्रावधान

  • चिकित्सा प्रतिपूर्ति (Medical Reimbursement) की प्रक्रिया

मुख्य कोषाधिकारी ने बताया कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान के अंतर्गत पेंशनरों को जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए कई सुविधाजनक विकल्प उपलब्ध कराए गए हैं—

  • घर बैठे एंड्रॉयड मोबाइल ऐप के माध्यम से

  • कोषागार में आकर बायोमैट्रिक उपकरण की सहायता से

  • डाक विभाग / पोस्टमैन के माध्यम से

  • जन सुविधा केन्द्र (CSC) के माध्यम से

वर्तमान में कोषागार देहरादून के अंतर्गत लगभग 21,000 पेंशनर पेंशन प्राप्त कर रहे हैं। पेंशनरों को डिजिटल माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र जमा करने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए शिविर में विशेष प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा, ताकि वे घर बैठे ही आसानी से अपना प्रमाण पत्र अपलोड कर सकें।

मुख्य कोषाधिकारी ने कोषागार एवं उपकोषागारों से पेंशन प्राप्त करने वाले सभी पेंशनरों से अपील की है कि वे 25 नवंबर 2025 को प्रातः 10 बजे आयोजित इस शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इसका लाभ उठाएं।