विश्व दिव्यांग सप्ताह: देहरादून में जागरूकता वॉक, डीएम ने बढ़ाया दिव्यांगजनों का हौसला

0
30

डीएम की अर्ली मॉर्निंग वॉक से बढ़ा बौद्धिक दिव्यांगजनों का उत्साह
“वॉक फॉर डिसएबिलिटी” में 300 से अधिक दिव्यांगजन शामिल; डीएम-सीडीओ ने किया प्रेरित

देहरादून, 06 दिसंबर: विश्व दिव्यांग सप्ताह के अवसर पर रफ़ेल होम संस्था द्वारा दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता बढ़ाने के लिए “वॉक फॉर डिसएबिलिटी” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दून लाइब्रेरी चौक से इस वॉक का शुभारंभ जिलाधिकारी सविन बंसल और मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने गुब्बारे उड़ाकर किया। इस कार्यक्रम में 300 से अधिक बौद्धिक दिव्यांगजन और बच्चे शामिल हुए।

डीएम व सीडीओ स्वयं बच्चों के साथ पैदल चले और उन्हें लगातार प्रोत्साहित किया। जिलाधिकारी ने प्रतिभागियों से संवाद कर उनका मनोबल बढ़ाया और कहा कि समाज में समावेशन और समान अवसर सुनिश्चित करना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

यह वॉक दून लाइब्रेरी चौक से शुरू होकर विकास भवन चौक, एस्लेहॉल होते हुए पुनः दून लाइब्रेरी चौक पर समाप्त हुई। प्रतिभागियों ने मार्ग में दिव्यांग अधिकार, समावेशी शिक्षा, सुलभता व सामाजिक संवेदनशीलता से जुड़े संदेशों के माध्यम से समाज को जागरूक किया।

डीएम ने कहा कि बौद्धिक दिव्यांगजन समाज का अभिन्न हिस्सा हैं और उनके अधिकारों की सुरक्षा, योजनाओं का लाभ दिलाना तथा सुलभ वातावरण उपलब्ध कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है। उन्होंने रफ़ेल होम के प्रयासों की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को मुख्यधारा से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता है।

ब्राइटलैंड स्कूल के लगभग 50 छात्र-छात्राओं ने भी स्लोगन के साथ वॉक में भाग लेकर दिव्यांगजनों का उत्साह बढ़ाया। विभिन्न विभागों के अधिकारी, शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि और सामाजिक संगठनों के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया।