अगले साल से पूरी तरह ऑनलाइन होगी राशन कार्ड आवेदन प्रक्रिया: कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य
देहरादून: उत्तराखंड में राशन कार्ड के लिए आवेदन प्रक्रिया अगले वर्ष से पूरी तरह ऑनलाइन हो जाएगी। यह जानकारी खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने मंगलवार को दी। उन्होंने कहा कि प्रणाली को डिजिटल रूप देने का उद्देश्य आवेदन प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी बनाना और अनियमितताओं को समाप्त करना है।
मंत्री आर्य ने बताया कि राशन विक्रेताओं के भुगतान और बिलिंग की प्रक्रिया भी अब ऑनलाइन की जाएगी, जिससे व्यवस्था और अधिक सुगठित, पारदर्शी और सुविधाजनक हो जाएगी।
मीटिंग के दौरान उन्होंने बताया कि इस वर्ष धान खरीद का 98 प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर लिया गया है, जो केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य के आधार पर है। राज्य सरकार ने केंद्र से खरीद लक्ष्य बढ़ाने का अनुरोध किया है ताकि शेष किसानों का उत्पाद भी न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदा जा सके।
बैठक में यह भी साझा किया गया कि मई माह तक का लाभांश सभी जिलों के राशन विक्रेताओं को जारी कर दिया गया है, जबकि शेष तीन माह का लाभांश दो से तीन दिनों में जारी कर दिया जाएगा।
नए राशन कार्डों के आवंटन पर निर्देश देते हुए रेखा आर्य ने कहा कि निर्णय केवल पुराने आवेदनों की तिथि के आधार पर न लिए जाएं। उन्होंने कहा कि विभाग को मानवीय और संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाते हुए समाज के सबसे कमजोर वर्गों—दिव्यांग, परित्यक्ता, तलाकशुदा, निराश्रित, अनाथ तथा मानसिक रूप से चुनौतीपूर्ण व्यक्तियों—को प्राथमिकता देनी चाहिए।
समीक्षा बैठक में खाद्य विभाग के प्रमुख सचिव एल. फानाई, खाद्य आयुक्त रणवीर चौहान, अपर आयुक्त पी. एस. पंग्टी, राज्य राशन डीलर संघ के अध्यक्ष रेवधर बृजवासी, विभागीय अधिकारी और राशन विक्रेता प्रतिनिधि उपस्थित रहे।





