उत्तराखण्ड में होने वाली जी-20 की दूसरी मीटिंग के लिए उत्तराखण्ड है पूरी तरह से तैयार।
चीफ सेक्रटरी डा.संधू ने जी-20 सम्मेलन की तैयारियों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायज़ा।
सीएस ने एयरपोर्ट का किया निरीक्षण ।
सीएस डा. संधू ने अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश।
जी-20 सम्मेलन में अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विराधी तंत्र पर होगा मंथन।
टिहरी के नरेन्द्र नगर में 24 व 25 मई को जी-20 की दूसरी बैठक।
गंगा की दिव्यता व पहाड़ की समृद्ध संस्कृति को करीब से महसूस कर सकेंगे विदेशी मेहमान।
नरेन्द्र नगर, टिहरी में 24 व 25 मई को होने जा रही जी-20 की दूसरी मीटिंग के लिए उत्तराखण्ड पूरी तरह से तैयार है। जी-20 देशों के प्रतिनिधियों की मेहमानवाजी के लिए खास इंतज़ाम किए गए है। बैठक में जी-20 देशों के प्रतिनिधि मुख्य रूप से अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी तंत्र को मजबूत करने पर मंथन करेंगे। इसके तहत जी-20 देशों के प्रतिनिधियों को मां गंगा के पावन तट पर होने वाली गंगा आरती का दिव्य और आत्मिक अनुभव होगा तथा नरेन्द्र नगर के औणी गांव जाकर पहाड़ के गांव में रहने वाले लोगों की जीवन-शैली को करीब से देखने-समझने का अवसर भी प्राप्त होगा।
सम्मेलन के दौरान विदेशी मेहमान नरेन्द्र नगर के औणी गॉव में पहाड़ के ग्रामीण परिवेश और मॉडल गॉव का दीदार करेंगे। ऋषिकेश से करीब 14 किमी दूर औणी गॉव में करीब 10 करोड़ रूपये की लागत से विकास कार्य किये गये हैं। गॉव को राज्य की पारंपरिक शैली के मॉडल गॉव के रूप में विकसित किया गया है। गॉव में सौन्दर्यीकरण के साथ ही घरों को ट्रेडिशनल आर्ट के साथ अन्य सांस्कृतिक परंपरा और पारंपरिक वेशभूषा से जुड़ी चित्रकारी से जीवंत किया गया है।
जी-20 की दूसरी एंटी करप्शन वर्किंग मीटिंग मे अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी तंत्र को मजबूत करने पर गभीर विचार विमर्श किया जाएगा। नरेन्द्र नगर में होने वाली जी-20 की दूसरी एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप मीटिंग देवभूमि उत्तराखण्ड के लिए जी-20 की रामनगर में सफलतापूर्वक आयोजित चीफ साइंस एडवाइज़र राउण्ड टेबल के बाद दूसरी बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भ्रष्टाचार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए उत्तराखण्ड में हमने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। देश का सबसे कठोर नकलविरोधी कानून सबसे पहले राज्य में लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि यह पीएम मोदी व केन्द्र सरकार का देवभूमि उत्तराखण्ड की सरकार, प्रशासनिक अमले व लोगों की क्षमता पर अटूट विश्वास को दर्शाता है। सीएम ने कहा कि आशा है कि राज्य में जी-20 की सभी बैठकों के हमारे अनुभव अविस्मरणीय रहेंगे।