image image image

चारधाम यात्राः अब तक दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का ऑकड़ा 19 लाख एवं पंजीकरण ऑकड़ा पहुॅचा 40 लाख पार। नये पंजीकरण पर 15 जून तक रोक

0
53

अब तक चारधाम यात्रा दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का ऑकड़ा 19 लाख एवं पंजीकरण ऑकड़ा पहुॅचा 40 लाख पार। नये पंजीकरण पर 15 जून तक रोक। केदारनाथ धाम दर्शनो के लिए उमड़ रहा श्रद्धालुओं का सैलाब़।

15 जून तक केदारनाथ धाम के लिए नये पंजीकरण पर रोक।

लगभग 3.40 लाख यात्रियों की अब तक हो चुकी है स्क्रिीनिंग।

मौसम की तमाम प्रतिकूल स्थितियों, बदलती करवटों, चुनौतियों एवं मौसम विभाग की तमाम चेतावनियों के बावजूज उत्तराखण्ड की चारधाम व हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए श्रद्धालुओं के उत्साह व जोश में किसी प्रकार की कोई कमी नही देखी जा रही है। अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अब तक 40 लाख से उपर यात्रियों ने इस विश्वप्रसिद्ध यात्रा आने के लिए अपना पंजीकरण करवा लिए हैं। जबकि 19 लाख से ज्यादा यात्रियों ने हेमकुंड साहिब दर्शन के साथ चारधाम यात्रा के दर्शन कर लिए हैं। इस यात्रा में देखने वाली बात ये है कि चारधाम में केदारनाथ धाम के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या सबसे ज्यादा है। यहां पर आने वाले यात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। केदारनाथ में ही यात्रियों की बढ़ती भीड़ व मौसम की प्रतिकूल चुनौतियों के मद्देनज़र सरकार ने 15 जून तक नए पंजीकरण पर रोक लगा दी है। पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर इससे संबंधित सूचना लगातार अपडेट की जा रही है।

इस बार चारधाम यात्रा का शुभारंभ 22 अप्रैल, अक्षय तृतीया के दिन हुआ। जबकि केदारनाथ व बद्रीनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खुले। तभी से ही केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए श्रद्धालुओं में भारी उत्साह व जोश देखा जा रह है। केदारनाथ धाम पहुॅचने वाले श्रद्धालुओं में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही हैं। मौसम की तमाम चुनौतियों व मौसम विभाग की चेतावनियों के बावजूद यात्री केदारनाथ जाने को उत्साहित है। आंकडों के अनुसार अब तक केदारनाथ के दर्शन करने वाले यात्रियों की संख्या 6.47 लाख के पार पहुॅच चुकी है। ऐसे ही केदारनाथ के लिए अब तक 13.23 लाख पंजीकरण पूरे हो चुके हैं। यह ऑकड़ा हेमकुंड समेत बाकी तीन धामों से आगे है। ऑकड़ो के मद्देनज़र अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार किस कदर श्रद्धालू केदारनाथ धाम यात्रा के लिए उत्साहित है कि किसी भी रूकावट, बांधा व चुनौती का उत्साह से परिपूर्ण यात्रियों पर कोई असर दिखाई नही दे रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here