बारिश का ऑरेंज अलर्ट: 27 जनवरी को देहरादून में स्कूल और आंगनबाड़ी बंद

0
11

An Orange Alert for heavy rainfall has been issued in Dehradun. All schools (Classes 1–12) and Anganwadi centres will remain closed on January 27.

बारिश का ऑरेंज अलर्ट: 27 जनवरी को देहरादून जनपद में शैक्षणिक अवकाश घोषित

देहरादून। मौसम विभाग द्वारा जारी ऑरेंज अलर्ट के मद्देनज़र 27 जनवरी को जनपद देहरादून में सभी शासकीय, गैर-शासकीय एवं निजी शिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक अवकाश घोषित किया गया है।

जिला प्रशासन के निर्देशानुसार यह अवकाश कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालयों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी लागू रहेगा। खराब मौसम, लगातार बारिश और संभावित जोखिमों को देखते हुए यह निर्णय छात्रों की सुरक्षा के दृष्टिगत लिया गया है।

प्रशासन ने विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों, अभिभावकों एवं संबंधित विभागों से निर्देशों का पूर्ण पालन करने की अपील की है। साथ ही नागरिकों को भी अनावश्यक यात्रा से बचने एवं मौसम से जुड़ी अद्यतन सूचनाओं पर सतर्क नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है।