देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की है कि राज्य के सभी निजी स्कूलों को अब विद्या समीक्षा केंद्रों (VSK) से जोड़ा जाएगा। मंगलवार को देहरादून के मंडुवाला स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में छात्रावास के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जिसने गुजरात मॉडल पर आधारित VSK प्रणाली को लागू किया है। अब तक राज्य के लगभग 16,000 स्कूल इस नवाचार से जुड़ चुके हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस व्यवस्था से शिक्षकों, छात्रों और स्कूलों की सभी शैक्षिक गतिविधियों की जानकारी सरकार को एक केंद्रीकृत प्रणाली के माध्यम से उपलब्ध होगी, जिससे पारदर्शिता और कार्यकुशलता बढ़ेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में हुए व्यापक शैक्षिक सुधारों की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि उत्तराखंड राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 को लागू करने वाला देश का पहला राज्य है। उन्होंने कहा कि राज्य में 141 पीएम श्री विद्यालयों और नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालयों का निर्माण किया जा रहा है।
शिक्षा में तकनीकी उपयोग की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि राज्य के 13 जिलों के 500 स्कूलों में वर्चुअल क्लासरूम की शुरुआत हो चुकी है। साथ ही, सभी सरकारी स्कूलों में एनसीईआरटी की पुस्तकें अनिवार्य कर दी गई हैं ताकि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित हो सके।
धामी ने बताया कि कक्षा 6 से 12 तक के सरकारी और निजी स्कूलों के मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति दी जा रही है। इसके अलावा, प्रत्येक ब्लॉक के कक्षा 10 और 12 के मेधावी छात्रों को भारत भ्रमण पर भी भेजा जा रहा है।
खेलों के क्षेत्र में राज्य सरकार की पहल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी जाएगी। राज्य में कई स्टेडियम और खेल सुविधाएं विकसित की गई हैं और प्रतिभावान खिलाड़ियों को छात्रवृत्तियां भी दी जा रही हैं।
मुख्यमंत्री ने सरस्वती विद्या मंदिर, मंडुवाला के छात्रों को हाल ही में संपन्न बोर्ड परीक्षाओं में 100 प्रतिशत सफलता हासिल करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह नया छात्रावास न केवल आवासीय सुविधा प्रदान करेगा, बल्कि छात्रों के सर्वांगीण विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
इस अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिरों के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य सुरेश सोनी, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, विधायक सहदेव पुंडीर और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।