आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री धामी से की मुलाकात, मांगों पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन

0
15

मुख्यमंत्री आवास में हुई मुलाकात, आंगनबाड़ी संगठन ने उठाई मांगें — जल्द कार्रवाई का आश्वासन

देहरादून: रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आंगनबाड़ी कार्यकत्री/सेविका/मिनी कर्मचारी संगठन के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री आवास में शिष्टाचार भेंट की।

इस दौरान संगठन की प्रदेश अध्यक्ष रेखा नेगी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने अपनी विभिन्न मांगों से संबंधित ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपा। 

मुख्यमंत्री धामी ने ज्ञापन पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए आश्वासन दिया कि सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि बाल विकास सेवा के इस महत्वपूर्ण ढांचे को मजबूत करना सरकार की प्राथमिकता है।

प्रतिनिधिमंडल में संगठन के कई पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे, जिन्होंने मुख्यमंत्री की सहानुभूतिपूर्ण प्रतिक्रिया पर आभार व्यक्त किया।