image image image

DEHRADUN: एहतियात के तौर पर कुट्टू, सिंगाड़े का बाजार में मिलने वाले आटे का इस्तेमाल न करें: डीएम

0
6

जिले में कुट्टू का आटा खाने से बीमार, पड़ने की घटना।

दोषी होलसेलर रिटेलर पर संगीन धाराओं में मुकदमें दर्ज, स्टॉक सीज।

बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों, जन की सेहत से खिलवाड़ करने वालो को बख्शा नही जाएगाः डीएम

DEHRADUN: डीएम सविन बंसल ने जनपदवासियों/नागरिकों से अपील की है कि एहतियात के तौर पर कुट्टू, सिंगाड़े का बाजार में मिलने वाले आटे का इस्तेमाल न करें। यदि हो सके तो स्वयं साबुत कुट्टू, सिंगाड़ा पिसवाकर इस्तेमाल करें। 

उन्होंने कहा कि यदि कहीं किसी विक्रेता के सामग्री में मिलावट की जा रही है तो इसकी जानकारी पुलिस कन्ट्रोलरूम न0 112, जिला आपदा परिचालन केन्द्र 01352626066, सम्बन्धित एसडीएम एवं सीओ को सूचित करें।