देहरादून – श्री हेमकुंट साहिब प्रबंधन ट्रस्ट के अध्यक्ष नरिंदर सिंह बिंद्रा ने मंगलवार को उत्तराखंड के नव नियुक्त वन बल प्रमुख (HoFF) समीर सिन्हा से शिष्टाचार भेंट की और उन्हें इस महत्वपूर्ण पदभार ग्रहण करने पर शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर दोनों के बीच फूलों की घाटी के संरक्षण और श्री हेमकुंट साहिब की तीर्थयात्रा के समुचित प्रबंधन को लेकर गहन विचार-विमर्श हुआ। फूलों की घाटी, जो यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल के रूप में मान्यता प्राप्त है, अपनी दुर्लभ हिमालयी वनस्पतियों के लिए जानी जाती है। वहीं, लगभग 4,632 मीटर की ऊँचाई पर स्थित श्री हेमकुंट साहिब सिख समुदाय का एक प्रमुख तीर्थस्थल है।
समीर सिन्हा ने अतीत में क्षेत्रीय पर्यटन और पर्यावरणीय संरक्षण को संतुलित करते हुए तीर्थ अनुभवों को समृद्ध बनाने में अहम भूमिका निभाई है। विशेष रूप से भ्यूंदर घाटी में उन्होंने इको-डेवलपमेंट कमेटी (EDC) की स्थापना कर स्थानीय समुदायों को सशक्त किया और टिकाऊ पर्यावरणीय पहल को प्रोत्साहन दिया।
बैठक में दोनों पक्षों ने तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए, पारिस्थितिक संतुलन को बनाए रखने हेतु रणनीतियों पर चर्चा की। इसमें वैकल्पिक मार्गों का विकास, पर्यावरण-संवेदनशील आधारभूत ढांचे की स्थापना और सतत यात्रा प्रबंधन की दिशा में प्रयास शामिल रहे।
बातचीत के दौरान यह सहमति बनी कि वन विभाग और श्री हेमकुंट साहिब ट्रस्ट आने वाले वर्षों में फूलों की घाटी और तीर्थ क्षेत्र के दीर्घकालिक संरक्षण एवं सतत विकास के लिए निकट समन्वय से कार्य करेंगे।