image image image

चार धाम यात्रा 2025: केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि हुई तय। इस दिन खुलेंगे कपाट

0
15

चार धाम यात्रा 2025: शिवरात्रि के पर्व पर केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि भी निश्चित हो गई है। इस संबंध में बाबा केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ऊखीमठ में हुई बीकेटीसी की बैठक में केदारनाथ रावल एवं अन्य लोगों की उपस्थिति में इस वर्ष के कपाट खोलने की तिथि 2 मई निर्धारित की गई है।

ओंकारेश्वर मंदिर में भैरव पूजा 27 अप्रैल के दिन होगी। इसके बाद बाबा केदार डोली केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेगी। 28 अप्रैल को गुप्तकाशी में विश्राम करने के बाद पंचमुखी डोली 1 मई 2025 के के दिन केदार धाम पहुंचेगी। अगले दिन 2 मई 2025 को प्रातः 7 बजे केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिए जाएंगे।

बता दें, इस साल बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को प्रातः 6 बजे खोल दिए जाएंगे। तेल कलश यात्रा 22 अप्रैल को नरेन्द्र नगर राजमहल से शुरू होगी। टिहरी जिले के नरेन्द्र नगर राजमहल में परंपरा के अनुसार वसंत पंचमी पर पंचाग गणना के बाद बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय कर दी गई थी।