रेन बसेरों में सुविधाएं बढ़ाएं, जरूरतमंदों को तुरंत राहत दें: CM धामी

0
31

मुख्यमंत्री धामी ने दिए निर्देश: प्रदेश में बढ़ती ठंड से निपटने के लिए रेन बसेरों और सार्वजनिक स्थानों पर सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित की जाए

नैनीताल: उत्तराखंड में ठंड और शीतलहर के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को अपने नैनीताल प्रवास के दौरान प्रदेशभर में व्यापक तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को आदेशित किया कि रेन बसेरों में आवश्यक सुविधाएं—जैसे रजाइयां, कंबल और अन्य संसाधन—पूरी उपलब्धता के साथ सुव्यवस्थित हों, ताकि जरूरतमंद और बेघर लोग सुरक्षित रह सकें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों, बाजारों, प्रमुख चौराहों, शहरों और कस्बों में नियमित रूप से अलाव जलाए जाएं, और उनकी उचित निगरानी भी की जाए, ताकि असहाय लोगों को त्वरित राहत मिल सके। उन्होंने निर्देश दिया कि हर जिले में निगरानी टीमों को सक्रिय रखा जाए, जो शाम के समय विशेष रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में स्थिति पर नजर रखें।

धामी ने अधिकारियों को यह भी आदेश दिया कि आवश्यक सामग्री की उपलब्धता, वितरण और फील्ड मॉनिटरिंग की दैनिक रिपोर्ट शासन को भेजी जाए, ताकि ठंड से बचाव की व्यवस्था लगातार प्रभावी बनी रहे।

उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रदेश का कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति खुले में ठंड से प्रभावित न हो और सभी को समय पर सहायता उपलब्ध कराई जाए।