देहरादून: मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजभवन देहरादून में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से प्रदेश में जारी कांवड़ यात्रा एवं चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही, राज्य के समसामयिक मुद्दों एवं चल रही विकास योजनाओं पर भी विस्तृत चर्चा की गई।