मुख्यमंत्री आवास में सीएम धामी और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी की सौहार्दपूर्ण भेंट

0
34

DEHRADUN: सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूड़ी भूषण से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान दोनों के बीच राज्य से जुड़े विभिन्न समसामयिक और विकास से संबंधित मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ने राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं, नीतियों के प्रभावी क्रियान्वयन तथा विधानसभा के आगामी सत्र की तैयारियों पर भी विचार-विमर्श किया।

बैठक का माहौल सौहार्दपूर्ण और रचनात्मक रहा। दोनों ने राज्य के सर्वांगीण विकास एवं सुशासन के लिए निरंतर सहयोग की प्रतिबद्धता दोहराई।