नववर्ष 2026: उत्तराखंड में पर्यटकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता, मुख्यमंत्री धामी के सख्त निर्देश

0
26

नववर्ष 2026: उत्तराखण्ड में पर्यटकों की सुरक्षा, सुविधा और कानून-व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

DEHRADUN: देवभूमि उत्तराखण्ड में नववर्ष 2026 के अवसर पर पर्यटकों एवं आम जनता की सुरक्षा, सुविधा और सुगम आवागमन सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को स्पष्ट और सख्त निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले किसी भी तत्व को बख्शा नहीं जाएगा, वहीं चेकिंग के नाम पर आमजन और पर्यटकों को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए।

मुख्यमंत्री सचिवालय में आयोजित समीक्षा बैठक में 30 दिसम्बर 2025 से 05 जनवरी 2026 तक प्रदेश में यातायात प्रबंधन, कानून व्यवस्था, पर्यटक सुविधाओं और शीतकालीन यात्रा व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा कर रहे थे।

यातायात प्रबंधन और कानून व्यवस्था पर विशेष फोकस

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि नववर्ष के दौरान प्रदेश के सभी प्रमुख पर्यटक स्थलों, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों और अधिक आवागमन वाले मार्गों पर सुदृढ़ यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा नियमित रात्रिकालीन गश्त की जाए तथा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी समय-समय पर स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की निगरानी करें।

उन्होंने स्पष्ट किया कि नशे में वाहन चलाने, तेज गति और अव्यवस्थित यातायात संचालन पर सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही शराब के ठेकों और उनके आसपास सुरक्षा की विशेष व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए।

अतिक्रमण पर सख्ती, फायर सेफ्टी अनिवार्य

मुख्यमंत्री ने देहरादून सहित प्रदेश के अन्य शहरों में सड़कों पर हो रहे अतिक्रमण को गंभीरता से लेते हुए निर्देश दिए कि जिला प्रशासन, नगर निगम, पुलिस, परिवहन विभाग और एमडीडीए की संयुक्त टास्क फोर्स बनाकर निरंतर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाए।

उन्होंने भीड़भाड़ वाले इलाकों में स्थित होटल, रिसॉर्ट और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में फायर सेफ्टी एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में पुलिस की रिस्पॉन्स टाइम अधिकतम 5 मिनट होनी चाहिए।

शीतकालीन यात्रा, स्वच्छता और प्लास्टिक मुक्ति अभियान

मुख्यमंत्री ने शीतकालीन यात्रा के मद्देनज़र सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रखने, पर्यटक सूचना केंद्रों को सक्रिय करने, स्ट्रीट लाइट एवं ठंड से बचाव के लिए अलाव की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने प्रदेश में स्वच्छता अभियान और प्लास्टिक मुक्ति अभियान को प्रभावी रूप से चलाने पर जोर देते हुए कहा कि इसमें सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक संगठनों के साथ-साथ आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।

बैठक में उपस्थित रहे वरिष्ठ अधिकारी

बैठक में अवस्थापना अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष विश्वास डाबर, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, डीजीपी दीपम सेठ, प्रमुख सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव शैलेश बगोली, डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय, गढ़वाल आयुक्त एवं सचिव विनय शंकर पाण्डेय, सचिव धीराज गर्ब्याल, अपर पुलिस महानिदेशक वी. मुरुगेशन, आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप, जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल सहित शासन एवं पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
वर्चुअल माध्यम से आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल, सभी जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक भी बैठक में शामिल हुए।