सीएम धामी ने फोटोग्राफर भूमेश भारती की कॉफी टेबल बुक ‘‘एरियल विस्टाज ऑफ उत्तराखंड’’ का किया विमोचन 

0
19

DEHRADUN: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में फोटोग्राफर भूमेश भारती की कॉफी टेबल बुक ‘‘एरियल विस्टाज ऑफ उत्तराखंड’’ का विमोचन किया। इस अवसर पर उपस्थित छायाचित्रकारों, कला एवं प्रकृति प्रेमियों सहित सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए सीएम धामी ने कहा कि भूमेश भारती ने 15 वर्षों की अथक साधना, गहन समर्पण और संवेदनशील दृष्टिकोण के साथ उत्तराखंड की प्रकृति एवं संस्कृति को इस अद्वितीय फोटोग्राफी संकलन में जीवंत कर दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भूमेश केवल एक फोटोग्राफर नहीं, बल्कि ऐसे कलाकार हैं जो प्रकृति के सौंदर्य को आत्मा की गहराइयों तक महसूस कर, अपने कैमरे की नजर से उसे पूरी दुनिया के सामने अद्भुत रूप में प्रस्तुत करते हैं।

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस कॉफी टेबल बुक को जो भी देखेगा, वह न केवल उत्तराखंड की नैसर्गिक सुंदरता से मंत्रमुग्ध होगा, बल्कि स्वयं भी इसे अपनी आँखों से देखने के लिए उत्तराखंड आने को प्रेरित होगा।