सीएम धामी ने हरिद्वार में नदी उत्सव में लिया नदियों की स्वच्छता का संकल्प, नदियों को ‘मां’ मानकर संरक्षण की अपील

0
12

हरिद्वार के हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड में आयोजित नदी उत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मां गंगा की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। अपने सफल चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मुख्यमंत्री ने नदियों को केवल जल स्रोत न मानकर सामाजिक, आर्थिक व धार्मिक जीवन की आधारशिला बताया और कहा कि वैश्विक तापवृद्धि जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए उनका संरक्षण अनिवार्य है। उन्होंने सभी नागरिकों से नदियों का ‘मां’ के समान सम्मान करने और उन्हें स्वच्छ बनाए रखने की अपील की।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, श्रद्धालु और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी ने नदियों को प्रदूषित न करने का संकल्प लिया।