मुख्यमंत्री धामी ने साझा किए राष्ट्रपति भवन में हुए उपराष्ट्रपति शपथ ग्रहण समारोह के अनुभव

NEW DELHI: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि आज उन्हें राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में आयोजित उपराष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ।

उन्होंने बताया कि इस ऐतिहासिक अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों, वरिष्ठ नेताओं और अन्य विशिष्ट अतिथियों से सौहार्दपूर्ण भेंट एवं संवाद हुआ।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह समारोह भारतीय लोकतंत्र की गौरवशाली परंपरा और संवैधानिक मूल्यों का प्रतीक है। उन्होंने नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए उनके कार्यकाल की सफलता की कामना की।





