image image image

DEHRADUN: इन स्थलों पर जल्द शुरू होगा पिंक टॉयलेट, शौचालय का निर्माण कार्य

0
22

सात मुख्य स्थलों पर जल्द शुरू होगा पिंक टॉयलेट एवं शौचालय का निर्माण कार्य।

देहरादून। शहर में जनमानस को सुगम सुविधा मुहैया कराने, आवागमन करने वाले लोगों, विशेषकर महिलाओ को किसी भी प्रकार की तकलीफ ना हो, इसको लेकर जिलाधिकारी सविन बंसल ने विगत दिनों वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं सम्बंधित अधिकारियों के साथ शहर में मोटरसाइकिल से भ्रमण निरीक्षण कर, समुचित व्यवस्थाओं का जायजा लिया। भ्रमण निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिलाओं एवं जनमानस के लिए बाजार एवं मुख्य स्थान में पिंक एवं सामान्य टायलेट की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु स्थलों का चयन करते हुए इस प्रोजेक्ट पर कार्य शुरू कर दिया है। 

बाजारों में पिंक एवं सामान्य टायलेट बनाने के डीएम के इस प्रस्ताव को शासन ने स्वीकृत कर लिया है। शासन से देहरादून शहर में पल्टन बाजार एवं अन्य स्थलों पर महिलाओं हेतु पिंक टॉयलेट एवं सामान्य टॉयलेट के निर्माण कार्य हेतु रू 1.609 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्राप्त कर ली गई है।

शहर में इन स्थनों पर बनाए जा रहे हैं पिंक एवं सामान्य टॉयलेट: –

रमेश बुक डिपो (Pink toilet),

डिस्पेंसरी रोड पार्किंग (Pink toilet),

राजा रोड-2 (Urinal),

गेयलॉर्ड शूज के समीप (Urinal),

राजीव गांधी कॉम्पलेक्स के समीप (Pink toilet),

तहसील चौक पार्किंग (Male and Female toilet) एवं

बल्लूपुर चौक फ्लाईओवर के नीचे (Male and Female toilet)