image image image

DEHRADOON: फिटबॉक्स फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का सफल आयोजन

0
4

वसंत विहार: फिटबॉक्स फाउंडेशन ने सामाजिक उत्तरदायित्व की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए श्री महंत इंद्रेश अस्पताल के सहयोग से शनिवार को फिटबॉक्स जिम परिसर में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर स्थानीय निवासियों, जिम सदस्यों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

फाउंडेशन के ट्रस्टी पिनाक सेन ने बताया कि यह शिविर आम जनता की भागीदारी से आयोजित किया गया और भविष्य में भी ऐसे समाजोपयोगी कार्यक्रमों को जारी रखने की योजना है। उन्होंने स्थानीय समुदाय के सहयोग की प्रशंसा की।

कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वाले विशिष्ट अतिथियों में रोटरी क्लब देहरादून के पूर्व अध्यक्ष डॉ. तरुण भाटिया शामिल रहे, जिन्होंने अपने पुत्र डॉ. उपासक भाटिया के साथ रक्तदान कर प्रेरणा का संदेश दिया।

रक्तदान करने वालों में एफआरआई से दयालहोया लुकराम, रूप ज्योति दास, मदन संन्यासी, अंकुर प्रजापति, विकास कुमार, शालिनी चौहान (प्रबंधक), मनीष राणा, नितिन चौधरी, रोहित बिष्ट, जिम सदस्य वैशाली नेगी और अंजलि चौहान तोमर के नाम प्रमुख हैं। शिविर का समुचित संचालन सुमित सिंह (प्रबंधक) ने किया।

शिविर के समन्वय में अमित चंद्रा (कोऑर्डिनेटर), मोहित चावला (पीआरओ), डॉ. अपूर्व भट्टाचार्य और श्री महंत इंद्रेश अस्पताल की टीम का योगदान सराहनीय रहा। इस रक्तदान शिविर में कुल 62 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जो जरूरतमंदों के जीवन को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।