image image image

DEHRADUN: राज्य की प्रथम ऑटोमेटेड मैकेनिक पार्किंग अपने अंतिम चरण में

0
3

देहरादून, 10 अप्रैल।  मुख्यमंत्री के निर्देशन में  जिलाधिकारी सविन बंसल के विजन ऑटोमेटेड मैकेनिकल पार्किंग का कार्य देहरादून में गतिमान है। तिब्बती मार्केट में 132 वाहनों की क्षमता, परेड ग्राउंड में 96वाहन, कोरोनेशन अस्पताल 18 वाहनों की क्षमता वाली पार्किंग विकसित की जा रही है। 

आधुनिक तकनीक से लैस ऑटोमेटेड मैकेनिकल पार्किंग, जिसका माह दिसम्बर में मुख्यमंत्री ने शिलान्यास किया था, जल्द ही तैयार होकर पब्लिक को समर्पित कर दी जाएगी। इस पार्किंग निर्माण से जहां शहर में आए दिन लगने वाले जाम से निजात दिलाने में कारगर साबित होगा वहीं जनमानस को सुगम सुविधा प्राप्त होगी। यह ऑटोमेटेड मैकेनिक पार्किंग कम स्थान पर तैयार हो जाती है, जिसे शिफ्ट करने की सुविधा भी है। आवश्यकता पड़ने पर इसे अन्यत्र स्थान पर भी शिफ्ट किया जा सकता है। शुरुआती चरण में तिब्बती मार्केट, परेड ग्राउंड और कोरोनेशन चिकित्सालय में गतिमान है। परेड ग्राउंड एवं तिब्बती मार्केट की पार्किंग जल्द ही जनमानस को समर्पित की जाएगी तथा कोरोनेशन ऑटोमेटेड मैकेनिक पार्किंग कार्य भी तेजी से गतिमान है। कम निवेश, अधिक लाभ का कांसेप्ट है।