DEHRADUN: सिविल-सुरक्षा एजेंसियों के बेहतर समन्वय हेतु डीएम की हाई-लेवल बैठक

0
14

देहरादून को आपात स्थिति से निपटने को लेकर किया गया तैयार

देहरादून: भारत-पाकिस्तान के बीच उत्पन्न मौजूदा हालात के मद्देनजर जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में शनिवार को जिला प्रशासन, सिविल विभाग, सुरक्षा एजेंसियों और अन्य स्टेकहोल्डर्स के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य नागरिकों की सुरक्षा, आवश्यक सेवाओं की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करना और भ्रामक सूचनाओं के प्रचार को रोकना रहा।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सिविल और सुरक्षा एजेंसियां आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें। सभी मॉक अभ्यासों की पूर्व जानकारी प्रशासन को दी जाए, ताकि नागरिकों में अनावश्यक भय की स्थिति उत्पन्न न हो। समाज में फैल रही भ्रामक एवं दुर्भावनापूर्ण सूचनाओं पर कड़ी निगरानी रखने और सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स की तैनाती के निर्देश भी दिए गए।

डीएम ने बताया कि देहरादून जिला जल्द ही आधुनिक लांग-रेंज इमरजेंसी सायरनों से लैस होगा, जो 16 किमी और 8 किमी की रेंज तक अलर्ट साउंड कर सकेंगे। इसके लिए बजट स्वीकृत कर कार्यवाही आरंभ कर दी गई है। साथ ही, जिले में पहली बार आर्मी, पैरामिलिट्री और वायटल इंस्टॉलेशन यूनिट्स पर रैपिड कम्यूनिकेशन सिस्टम स्थापित किए जा रहे हैं, जिससे आपात स्थिति में सभी यूनिट्स से त्वरित संपर्क संभव हो सकेगा।

अन्य महत्वपूर्ण निर्देश

अधीक्षण अभियंता यूपीसीएल को निर्देशित किया गया कि प्रशासन की अनुमति के बिना पावर शटडाउन न किया जाए।

जल संस्थान और सीएफओ को सभी फायर हाइड्रेंट की कार्यशीलता की रिपोर्ट तीन दिनों में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

देहरादून शहर को सेक्टरों में विभाजित कर प्रत्येक सेक्टर में अधिकारी तैनात करने और सटीक सूचना प्रसार सुनिश्चित करने की योजना तैयार की गई है।

आईआरएस और क्यूआरटी टीमों को राहत व बचाव कार्यों के लिए सक्रिय रखा जाएगा।

काला बाजारी पर सख्ती
डीएम ने डीएसओ को निर्देश दिए कि जमाखोरी और काला बाजारी के मामलों पर तुरंत मुकदमा दर्ज किया जाए। संदिग्ध गोदामों की तलाशी कर आवश्यक वस्तुओं का स्टॉक सीज किया जाए। आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति नियमित बनी रहे, इसके लिए नियमित निरीक्षण किया जाए।

नागरिकों से अपील
जिलाधिकारी ने नागरिकों से अपील की कि किसी भी आपात तैयारी को लेकर भ्रमित न हों। यह सिर्फ एक एहतियाती उपाय है। प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सजग हैं और सभी आवश्यक सेवाएं सुचारू रूप से उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि गलत और भ्रामक सूचनाओं से सावधान रहें और उन्हें समाज में प्रसारित न करें।

उपस्थित अधिकारी
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, अपर जिलाधिकारी के.के. मिश्रा, एडीएम जय भारत, एसडीएम प्रत्यूष, एसडीएम कुमकुम जोशी, सीएमओ डॉ. मुकेश कुमार, आर्मी, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, बीएसएफ, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ समेत सभी प्रमुख सुरक्षा बलों और सिविल विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।