नो कंपाउंडिंग-सीधा जब्ती
देहरादून, 11 जुलाई। जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि मसला सिर्फ पशु क्रूरता का नहीं, मानवीय संवेदना का भी है। ऋषिपर्णा सभागार में हुई जनपदीय पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक में उन्होंने पशु कल्याण के लिए कई कड़े फैसले लिए।
डॉग ब्रीडर्स व पेट शॉप का अनिवार्य पंजीकरण कराने के निर्देश दिए गए। बिना पंजीकरण संचालित शॉप को तत्काल बंद कराया जाएगा।
एसडीएम की अध्यक्षता में समिति गठित, जो नगर क्षेत्र की अवैध मीट शॉप व डेयरियों का सर्वे कर 15 दिन में रिपोर्ट देगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि नो कंपाउंडिंग, नो चालान, सीधी जब्ती व लाल लाख छापे की कार्रवाई होगी।
घायल पशुओं के लिए तत्काल राहत:
मौके पर ही दो वाहन स्वीकृत, ताकि चोटिल व बीमार पशुओं का तुरंत परिवहन व इलाज हो सके।
इसके संचालन के लिए पीआरडी से मैनपावर की व्यवस्था भी की जाएगी।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी तैयार होंगी गौशालाएं:
जिलाधिकारी ने कहा कि अगले माह तक 2 अतिरिक्त गौशालाएं तैयार हो जाएं।
आवारा व बेसहारा पशुओं को शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में गौशालाओं व कांजी हाउस में उचित आश्रय व संरक्षण दिया जाए।
शिक्षण संस्थानों में चलेंगे जागरूकता कार्यक्रम:
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि पशु क्रूरता के खिलाफ जागरूकता अभियान स्कूलों व सार्वजनिक मंचों पर चलाए जाएं।
बैठक में मुख्य नगर आयुक्त नमामि बंसल, एसडीएम अपूर्वा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. एससी जोशी, पशु क्रूरता निवारण सोसायटी के प्रतिनिधि व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।