देहरादून, 12 जुलाई। जिला प्रशासन देहरादून आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान में जुटा हुआ है। जिलाधिकारी सविन बंसल के नेतृत्व में जनहित के मामलों में तुरंत कार्रवाई कर प्रशासन ने लोगों का भरोसा जीता है।
टीसी देने में आनाकानी कर रहा था स्कूल, डीएम के निर्देश पर उसी दिन जारी हुई
बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय में जन सुनवाई के दौरान अंशू सारस्वत नामक महिला ने शिकायत की कि उनका बेटा पिछले तीन वर्षों से वंडर इयर एकेडमी में पढ़ रहा था। अब उन्होंने बेटे का दाखिला दूसरे स्कूल में करा दिया है, लेकिन वंडर स्कूल की प्रिंसिपल टीसी जारी नहीं कर रही। महिला की गुहार पर डीएम सविन बंसल ने तत्काल मुख्य शिक्षा अधिकारी को व्हाट्सएप पर आवेदन प्रेषित कर दूरभाष पर निर्देश दिए कि उसी दिन छात्र की टीसी जारी करवाई जाए। डीएम के निर्देशों से स्कूल प्रबंधन के हाथ-पांव फूल गए और उन्होंने उसी दिन टीसी जारी कर दी। साथ ही प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया कि नियमों के विरुद्ध काम करने वाले स्कूलों पर ताला भी लगाया जा सकता है।
बुजुर्ग महिला की पेयजल समस्या भी हुई हल
वहीं तहसील चौक गांधी रोड निवासी बुजुर्ग महिला जोगिंदर कौर अपनी पेयजल समस्या लेकर डीएम कार्यालय पहुँची। उन्होंने बताया कि उनका घर अलॉटमेंट का है और पिछले 4-5 महीने से पानी नहीं आ रहा। वे होटल से पानी भरने को मजबूर हैं। डीएम ने तत्काल अधीक्षण अभियंता जल संस्थान से एक्शन टेकन रिपोर्ट (एटीआर) तलब की और उसी दिन उनकी गली में टैंकर से पानी भिजवाया गया। जांच में पता चला कि एक ही कनेक्शन से तीन परिवार पानी ले रहे हैं, जिससे दबाव कम है। जल संस्थान ने शिकायतकर्ता को अलग कनेक्शन देने में पूरी मदद का आश्वासन दिया।
हर कार्य दिवस में 40 से ज्यादा शिकायतें सुन रहे डीएम
जिला प्रशासन द्वारा जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण से लोगों में सरकार और प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा है। डीएम सविन बंसल हर कार्य दिवस में औसतन 40 से अधिक फरियादियों की समस्याएं सुनकर खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं।