DEHRADUN: FITBOXX फाउंडेशन द्वारा प्रथम मैराथन का आयोजन 

0
36

देहरादून। FITBOXX फाउंडेशन द्वारा आयोजित प्रथम मैराथन 2025 का आयोजन रविवार को देहरादून में किया गया। जिसमें सभी आयु वर्ग के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस मैराथन का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूक करना था।

कार्यक्रम की शुरुआत विशेष अतिथि डॉ. हर्षवंती बिष्ट (अर्जुन अवॉर्डी), आईपीएस श्वेता चौबे, और पार्षद अंकित अग्रवाल की उपस्थिति में की गई। सभी ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए इस पहल की सराहना की। कार्यक्रम के समापन पर देहरादून कैंट विधायक सविता कपूर द्वारा सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता परिणाम इस प्रकार रहे:

महिला वर्ग:
प्रथम: पायल – 19 मिनट 53 सेकंड, द्वितीय – वैष्णवी – 23 मिनट 13 सेकंड और तृतीय – वंदना – 23 मिनट 24 सेकंड

पुरुष वर्ग:
प्रथम – अमरदीप – 14 मिनट 48 सेकंड, द्वितीय – प्रियांशु – 15 मिनट 19 सेकंड और तृतीय – आकाश – 15 मिनट 20 सेकंड

फाउंडेशन की ओर से पिनाकी सेन ने सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई दी, जिन्होंने इस आयोजन के माध्यम से समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का महत्वपूर्ण कार्य किया। उन्होंने कहा यह मैराथन न केवल एक खेल प्रतियोगिता थी, बल्कि एक स्वस्थ समाज के निर्माण की दिशा में एक सशक्त कदम भी साबित हुई।