प्रशासन की प्राथमिकता: हर घर तक शुद्ध पेयजल की निर्बाध आपूर्ति।
देहरादून, 17 मई: गर्मियों में निर्बाध और स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन पूरी सक्रियता से कार्य कर रहा है। मुख्यमंत्री के जनसेवा संकल्प के तहत जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर 20 अप्रैल से कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जिसमें पेयजल से जुड़े सात विभागों के अधिकारी लगातार तैनात हैं।
अब तक कंट्रोल रूम को विभिन्न माध्यमों से कुल 62 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 54 का समाधान कर दिया गया है, जबकि शेष 8 पर कार्य प्रगति पर है। डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शेष शिकायतों का भी शीघ्र समाधान करते हुए निर्बाध जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए।
क्षेत्रवार स्थिति और समाधान
चमन विहार, आशीर्वाद एन्क्लेव, इंजीनियर्स एन्क्लेव, व्योमप्रस्थ, जीएमएस रोड जैसे क्षेत्रों में जलापूर्ति बाधित होने पर टैंकरों से वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। इंजीनियर्स एन्क्लेव में यूपीसीएल और गेल गैस की खुदाई के दौरान क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की मरम्मत कर आपूर्ति पुनः शुरू की गई है।
सुभाष नगर में 13 मई को नलकूप की मोटर खराब होने से समस्या उत्पन्न हुई थी, जिसे स्मार्ट सिटी द्वारा मोटर बदलकर 16 मई को समाधान कर दिया गया। इंदिरापुरम में 14 मई को क्षतिग्रस्त जल लाइन की मरम्मत कर 15 मई से आपूर्ति बहाल की गई।
हरिद्वार बाईपास रोड पर जल बर्बादी की सूचना मिलने पर जांच में 8 इंच व्यास की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त मिली, जिसे तत्काल दुरुस्त कर दिया गया।
जनभागीदारी और सतर्कता
गोकुलधाम निवासी पूजा रावत और महेंद्र रावत की शिकायत पर उसी दिन कार्रवाई कर समस्या का समाधान किया गया। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया है कि ट्यूबवेल एवं नलकूपों पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए और नियमित निगरानी रखी जाए।
शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए जल संस्थान और जल निगम के टोल फ्री नंबर सक्रिय किए गए हैं। नागरिक 0135-2726066 और 1077 नंबर पर संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।