image image image

DEHRADUN: जरूरतमंदो, सीनियर सिटीजंस का सहारा बना ‘सारथी’

0
24

अब तक लगभग 15 फरियादियों को गंतव्य स्थल तक पंहुचा चुका है जिला प्रशासन का ‘सारथी’।

देहरादून। जिला प्रशासन द्वारा प्रारंभ की गई सारथी सेवा आजकल चर्चा का विषय बनी हुई है। ये अपने आप में एक ऐसी अनूठी सेवा है जो पूरे राज्य में कहीं ओर नही है। लाभार्थियों के लिए सारथी की सवारी मददगार साबित हो रही है एवं इसे खूब सराहा जा रहा है। 

जिलाधिकारी सविन बसंल के अनुसार, ‘सारथी’ सेवा से अब तक 15 फरियादियों को गंतव्य स्थल तक पंहुचाया जा चुका है। ये सेवा विशेषकर जरूरतमंद, सीनियर सिटीजंस की सहायतार्थ शुरु की गई है। इसका लाभ जनसुनवाई व अन्य कार्य दिवसों पर अपनी शिकायतों केे निस्तारण हेतु जिला कार्यालय में आने वाले जरूरतमंद फरियादी उठा सकते हैं।अधिकतर मामलों में फरियादियों को समस्याओं के समाधान के लिए एसएसपी, सीडीओ आफिस तथा अन्य कार्यालयों में जाना होता है। ऐसे में वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग शिकायकर्ताओं को ‘सारथी’ के माध्यम से सम्बन्धित कार्यालयों में भेजकर शिकायतों का निस्तारण किया जा रहा है। अब तक लगभग 15 फरियादियों को गंतव्य स्थल तक पहुंचाया जा चुका   है।

जिला प्रशासनक की ‘सारथी’ योजना के तहत जनता दर्शन/जनसुनवाई कार्यक्रम एंव अन्य कार्य-दिवस में अपनी समस्याओं के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी कार्यालय में आने वाले फरियादियों को शिकायतों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित कार्यालय में ‘सारथी’ के माध्यम से भेजा जाता है। इससे एक ओर जहां फरियादियों को भटकना नही पड़ता, वहीं उनकी शिकायतों के समाधान के लिए त्वरित एक्शन लिए जाता हैं।