DEHRADUN: शीतलहर के भीषण प्रकोप के दृष्टिगत डीएम देहरादून सविन बंसल ने आदेश जारी किया कि 31 जनवरी तक जिले के 12वीं कक्षा तक के सभी शिक्षण संस्थान प्रात: 8:30 के बाद ही संचालित किए जा सकेंगे।
डीएम ने अपने आदेश में कहा कि प्रदेशभर में शीतकाल गतिमान होने के फलस्वरूप वर्तमान में जनपद अंतर्गत भी शीतलहर का भीषण प्रकोप व्याप्त है। जिस कारण भीषण ठंड, पाला एवं कोहरा से जन सामान्य प्रभावित हुआ है। इसी क्रम में मौसम विभाग, देहरादून की ओर से जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आगामी दिवसों तक ठंड यथास्थिति बनी रहने की संभावना है।
जिले के अधिकांश क्षेत्रों में पाला पड़ने और उथला कोहरा छाये रहने के कारण कड़ाके की ठंड पड़ना स्वाभाविक है। जिससे विद्यालयी छात्र-छात्राओं तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। जिसे ध्यान में रखते हुए अग्रिम आदेशों तक जनपद अंतर्गत समस्त शैक्षणिक संस्थानों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में आवश्यक सावधानियां बरते जाने एवं शैक्षणिक संस्थानों के संचालन के समय में परिवर्तन किया जाना आवश्यक है।
जिले में कक्षा 12 तक के समस्त शासकीय/अर्धशासकीय, निजी स्कूल तथा समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों को 31 जनवरी 2025 तक सुबह 08:30 बजे के पश्चात् ही संचालित किया जा सकेगा।
मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी आदेश का अनुपालन करवाना सुनिश्चित करायेंगे।