शीतलहर की आहट: गिरते तापमान के बीच देहरादून जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर
दूरस्थ इलाकों में एडवांस राशन, स्वास्थ्य एडवाइजरी, अलाव व्यवस्था और ट्रैफिक सुरक्षा पर जोर
देहरादून में लगातार गिरते तापमान और शीतलहर की बढ़ती तीव्रता को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी (एडीएम) के.के. मिश्रा ने शनिवार को एनआईसी सभागार में विभिन्न विभागों के साथ बैठक कर संपूर्ण तैयारी का जायज़ा लिया। उन्होंने सभी रेखीय विभागों को जल्द से जल्द शीत ऋतु के लिए एक विस्तृत एक्शन प्लान प्रस्तुत करने और आम जनता को शीतलहर के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए।
बेघर और जरूरतमंदों के लिए अलाव व रैन बसेरों की व्यवस्था मजबूत
एडीएम ने निर्देश दिए कि प्रमुख सार्वजनिक स्थानों, बस स्टैंड, अस्पतालों और व्यस्त चौक-चौराहों पर रात्रि में अलाव जलाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
बेघरों के लिए संचालित रैन बसेरों को पूरी क्षमता से चलाने और वहां गद्दे, कंबल, हीटर जैसी सभी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराने पर खास जोर दिया गया। प्रशासन जरूरतमंदों को गर्म कंबल भी वितरित करेगा।
स्वास्थ्य विभाग सतर्क – बच्चों, गर्भवती महिलाओं व बुजुर्गों के लिए विशेष एडवाइजरी
अस्पतालों में दवाइयों, आवश्यक सामग्री और मेडिकल स्टाफ की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया।
एडीएम ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि:
-
बच्चों, गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों के लिए विशेष स्वास्थ्य एडवाइजरी जारी की जाए।
-
गर्भवती महिलाओं का पूर्ण डेटा तैयार रखा जाए, ताकि आपात स्थिति में तुरंत उपचार उपलब्ध कराया जा सके।
बर्फबारी, पाला और कोहरे से निपटने को विशेष प्लान
ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और पाला जमने की संभावना को देखते हुए एडीएम ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि:
-
पाला और बर्फबारी प्रभावित इलाकों में चेतावनी साइनेज लगाए जाएं।
-
सड़कों को सुचारू रखने के लिए मशीनरी और पर्याप्त मैनपावर तैयार रहें, ताकि कोई भी मार्ग अधिक देर तक बाधित न रहे।
-
कोहरे के चलते दुर्घटनाओं से बचाव हेतु ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से पालन करवाया जाए।
दूरस्थ गांवों में एडवांस राशन और सेवाएं
प्रशासन ने निर्देश दिए कि दुर्गम व दूरस्थ गांवों में खाद्यान्न, पानी और बिजली की सभी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए एडवांस सप्लाई की व्यवस्था की जाए।
पेयजल, बिजली और सड़क विभागों को अपना कंटीजेन्सी प्लान तैयार रखने को कहा गया।
तहसील स्तर पर कंट्रोल रूम सक्रिय – पशुओं के लिए भी व्यवस्था
जिले की सभी तहसीलों में कंट्रोल रूम को सक्रिय रखने, राहत-बचाव उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने और हेल्पलाइन नंबरों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए।
शीतलहर के मद्देनजर निराश्रित पशुओं के लिए भी समय पर आवश्यक व्यवस्थाएँ पूरी करने को कहा गया।
बैठक में मौजूद अधिकारी
बैठक में एसडीएम अपर्णा ढौडियाल, एसीएमओ डॉ. बंदना सेमवाल, सीईओ वीके ढौडियाल, डीएसओ केके अग्रवाल, सीवीओ डॉ. एस.सी. जोशी, डीटीडीओ बृजेन्द्र पांडेय, डीडीएमओ ऋषभ कुमार सहित सड़क, बिजली, पेयजल एवं अन्य संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।





