हरिद्वार में गंगा में धर्मेंद्र की अस्थियों का विसर्जन, देओल परिवार ने दी अंतिम विदाई

0
27

HARIDWAR: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की अस्थियों का बुधवार सुबह हरिद्वार में गंगा नदी में विधि-विधान के साथ विसर्जन किया गया। यह अनुष्ठान श्रवणनाथ नगर स्थित एक होटल के निजी घाट पर संपन्न हुआ, जहां गोपनीयता बनाए रखने के लिए मीडिया को पूरी तरह दूर रखा गया।

विसर्जन के दौरान धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल और बॉबी देओल, तथा सनी देओल के बेटे करण देओल मौजूद रहे। परिवार के साथ मौजूद पुजारियों ने विधि-विधान के अनुसार अंतिम संस्कार अनुष्ठान करवाए। इस दौरान परिजन अत्यंत भावुक दिखाई दिए और आंखों में स्पष्ट रूप से दुख झलक रहा था, हालांकि वे स्वयं को संभालने का प्रयास करते रहे।

विधि पूरी होते ही परिवार सीधे हवाईअड्डे के लिए रवाना हो गया। वे मंगलवार को ही हरिद्वार पहुंचे थे ताकि विसर्जन की तैयारियां की जा सकें।

धर्मेंद्र का 24 नवंबर को 89 वर्ष की आयु में दीर्घकालिक उम्र संबंधी बीमारी के कारण निधन हो गया था। उनके निधन से भारतीय सिनेमा के एक स्वर्णिम अध्याय का अंत हो गया, जिससे देशभर के प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई।