देहरादून — वर्षों से लंबित पड़े राजस्व प्रकरण को जानबूझकर दबाए रखने और उच्च अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना करने पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने सख्त रुख अपनाते हुए सदर तहसील के राजस्व कानूनगो राहुल देव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई जिले के राजस्व महकमे में लापरवाही बरत रहे कार्मिकों के लिए एक स्पष्ट चेतावनी के रूप में देखी जा रही है।
दरअसल, गांधी रोड निवासी बुजुर्ग रविन्द्र सिंह ने इसी सोमवार को आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में जिलाधिकारी से फरियाद की थी। उन्होंने बताया कि उनकी भूमि से जुड़ा धारा 28 के अंतर्गत कलक्टर का आदेश वर्ष 2018 में ही पारित हो चुका था, और उसकी अमलदारी की प्रक्रिया भी वर्ष 2023 में आर-6 में दर्ज की जा चुकी थी। संबंधित पत्रावली दिसंबर 2023 में माजरा क्षेत्र के कानूनगो को भी प्राप्त हो चुकी थी। इसके बावजूद अब तक नक्शे की दुरुस्ती नहीं की गई थी।
एसडीएम और तहसीलदार द्वारा कई बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद कानूनगो राहुल देव ने आदेशों के पालन में लापरवाही बरती। डीएम ने इसे गंभीर प्रशासनिक शिथिलता मानते हुए तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके तहत तहसीलदार सदर को निलंबन की अनुशंसा हेतु पत्रावली तैयार करने को कहा गया और तत्पश्चात कानूनगो को निलंबित कर दिया गया।
डीएम सविन बंसल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “सरकारी कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो कर्मचारी अपने कर्तव्यों के प्रति उदासीन हैं, वे खुद को अगली कार्रवाई के लिए तैयार रखें।”