पहले की तुलना में छोटा व सुगम
चमोली। जिला प्रशासन ने आपदाग्रस्त बटोली गांव में महज 24 घंटे के भीतर दूसरा वैकल्पिक रास्ता तैयार कर दिया है, जो पहले बनाए गए रास्ते की तुलना में छोटा व अधिक सुगम है। जिलाधिकारी सविन बंसल के निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देशों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए यह कार्य पूरा किया गया।
मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुरूप आपदा की घटनाओं पर जिला प्रशासन ने तत्काल रिस्पांस दिया। डीएम के निर्देश पर आगामी तीन महीनों के वर्षाकाल के मद्देनज़र 24×7 मैनपावर व मशीनरी को तैनात किया गया है ताकि रास्तों की मरम्मत व दुरस्ती में कोई बाधा न आए।
प्रशासन ने राहत कार्यों के तहत सभी प्रभावित परिवारों को किराए के लिए कुल 3.84 लाख रुपये के एडवांस चेक मौके पर ही वितरित किए। प्रत्येक परिवार को सुरक्षित स्थान पर रहने हेतु प्रति माह ₹4,000 की सहायता दी जाएगी।
डीएम सविन बंसल ने कहा कि प्रशासन संवेदनशीलता के साथ पीड़ितों की सहायता कर रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गांव के प्रत्येक द्वार तक प्रशासन पहुंचे और यह सुनिश्चित करे कि किसी ग्रामवासी को कोई परेशानी न हो।
इसके साथ ही, बटोली गांव में आगामी 15 दिनों के भीतर एक अस्थायी हेलीपैड तैयार किया जाएगा, जिससे आपात स्थितियों में शीघ्र राहत व बचाव कार्य संभव हो सके। गर्भवती महिलाओं व शिशुओं के स्वास्थ्य के लिए एएनएम द्वारा नियमित भ्रमण भी सुनिश्चित किया गया है।