शहर में सुगम व सुरक्षित यातायात के लिए जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: नो पार्किंग वाहनों के लिए दोगुने क्रेन, 10 व्यस्ततम जंक्शनों की डीपीआर तैयार

0
19

देहरादून, 09 जुलाई: मुख्यमंत्री के सुगम व सुरक्षित यातायात संकल्प को लेकर जिला प्रशासन तेजी से काम कर रहा है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने आज ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में शहरी पुनर्विकास व पार्किंग योजनाओं की समीक्षा बैठक कर कई महत्त्वपूर्ण निर्देश जारी किए।

नो पार्किंग पर सख्ती:
जिलाधिकारी ने पुलिस को शहर में क्रेन की संख्या दोगुनी करने के निर्देश देते हुए कहा कि नो पार्किंग में खड़े वाहनों को सीज कर क्रेन से रेंजर्स कॉलेज या काबुल हाउस पहुंचाया जाए।
आईएसबीटी क्षेत्र में अनाधिकृत सवारी चढ़ाने/उतारने वाले वाहनों पर भी पुलिस-आरटीओ संयुक्त कार्रवाई कर सीज कर रेंजर्स ग्राउंड तक घसीट कर लाने के निर्देश दिए।

व्यवस्थित पार्किंग व रि-डेवलपमेंट:
एमडीडीए को निर्देशित किया गया कि काम्पलेक्स पार्किंग का उपयोग केवल वाहनों के लिए सुनिश्चित करें, अन्य व्यवसायिक गतिविधियों पर कार्रवाई की जाए।
इंदिरा मार्केट पुनर्विकास व नये आढ़त बाजार निर्माण व दुकानों के आवंटन की प्रत्येक गतिविधि की साप्ताहिक समीक्षा प्रशासन स्तर पर होगी।

10 अति व्यस्त जंक्शनों की डीपीआर तैयार:
जिला प्रशासन ने शहर के 10 प्रमुख जंक्शनों की डीपीआर तैयार कर इसी माह शासन को वित्तीय स्वीकृति हेतु भेजने का निर्णय लिया।

रेस्ड जेब्राक्रॉसिंग के लिए फंड स्वीकृत:
लोनिवि को सुरक्षित यातायात हेतु चौराहों पर रेस्ड जेब्राक्रॉसिंग बनाने के लिए मौके पर फंड स्वीकृत कर तत्काल कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए।

आईएसबीटी कारगी मोड़ पर भूमि अधिग्रहण:
आईएसबीटी कारगी मोड़ पर भूमि अधिग्रहण प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित किया जा रहा है।

व्यवस्थित शहर यातायात के लिए समन्वय:
एमडीडीए, नगर निगम, लोनिवि, यूपीसीएल, एनएच, पुलिस व परिवहन विभाग को आपसी समन्वय से व्यवहारिक व भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप मोबिलिटी-री-डेवलपमेंट प्लान तैयार करने को कहा गया।

पैदल यात्रियों व सार्वजनिक परिवहन के लिए योजनाएं:
शहर में सड़क नेटवर्क विस्तार, साइकिल व पैदल पथ, जेब्रा क्रॉसिंग, टेबल टॉप क्रॉसिंग, फुटपाथ, सुरक्षित यातायात संकेत, ट्रैफिक लाइट, सुव्यवस्थित पार्किंग, बस-ऑटो-टैक्सी स्टॉप्स आदि को प्रमुखता से स्थापित किया जाएगा।

हर शनिवार जिलाधिकारी स्वयं इन योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
सभी विभागों को अपने कार्यों की प्रगति गूगल शीट में अद्यतन करने के भी निर्देश दिए गए हैं ताकि नियमित मॉनिटरिंग हो सके।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह, संयुक्त सचिव एमडीडीए गौरव चटवाल, अधीक्षण अभियंता लोनिवि ओमपाल सिंह, संभागीय परिवहन अधिकारी दीपक सैनी, पुलिस सीओ यातायात व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।