मुख्यमंत्री की जन-नीतियों से प्रेरित—डीएम का जनदर्शन तेज, 102 लोगों की सुनी समस्या, कई मामले मौके पर निपटाए

देहरादून। मुख्यमंत्री की जन-केंद्रित नीतियों से प्रेरित समाधान संस्कृति को आगे बढ़ाते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने सोमवार को ऋषिपर्णा सभागार में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में दूर-दूर से आए लोगों की 102 शिकायतें सुनीं। भूमि विवाद, सीमांकन, परिवार रजिस्टर, आय-जाति प्रमाण पत्र, आर्थिक सहायता, ऋण समस्याएं, घरेलू हिंसा और निर्माण/विकास से जुड़ी अनेक शिकायतों पर डीएम ने मौके पर ही कई मामलों का निस्तारण किया और संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
डीएम ने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि जनभावनाओं के अनुरूप, समयबद्ध और उच्च प्राथमिकता से प्रत्येक शिकायत का समाधान सुनिश्चित किया जाए।
प्रगति आजीविका स्वयं सहायता समूह की चार महिलाओं की आईडी का गलत इस्तेमाल कर 5 लाख रुपये का ऋण लेने की शिकायत पर डीएम ने इसे वित्तीय धोखाधड़ी मानते हुए तुरंत केस दर्ज कराने के निर्देश दिए।
मजदूर पप्पू कुमार ने बताया कि ऋण की किस्तें नियमित जमा करने के बावजूद बैंक ने बिना पूर्व सूचना उनकी संपत्ति बेचने का नोटिस जारी कर दिया।
इस पर डीएम ने एलडीएम को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
निरंजनपुर निवासी राम आशीष ने ऋण माफी की गुहार लगाई।
सेलाकुई निवासी सरिता देवी की भूमि पर कब्जा, रास्ता और सिंचाई नहर बंद करने की शिकायत पर एसडीएम विकासनगर को जांच के निर्देश।
ग्राम मैन्द्रथ में पूर्व प्रधान द्वारा सरकारी संपत्तियों के निजी उपयोग और निर्माण कार्यों में गड़बड़ी के आरोपों पर सीडीओ को जांच समिति गठित करने के आदेश।
रीठा मंडी और सहस्रधारा रोड पर अवैध कब्जों को लेकर नगर निगम, एमएनए, एसडीएम और एमडीडीए को कार्रवाई के निर्देश।
बुजुर्ग पूनम जोशी ने बताया कि किरायेदार दो महीने से किराया, बिजली-पानी बिल दिए बिना मकान पर ताला जड़कर फरार हो गया।
डीएम ने सिटी मजिस्ट्रेट को मौके पर कार्रवाई कर मकान का कब्जा दिलाने के निर्देश दिए।
अभय अरोड़ा, 69 वर्षीय बुजुर्ग, दिव्यांग पत्नी व पुत्र की देखभाल कर रहे हैं—एसडीएम को जांच कर रिपोर्ट भेजने के आदेश।
रामा ने बेटी की शादी के लिए आर्थिक सहायता मांगी।
रश्मी ने बेटी की पढ़ाई व अपने इलाज के लिए मदद की मांग की।
रेनू सिंह ने कैंसर उपचार के लिए आर्थिक सहायता मांगी।
सुशीला का घर अतिवृष्टि में बह गया—सहायता अपर्याप्त, डीएम ने राहत राशि बढ़ाने हेतु मौके का निरीक्षण करने को कहा।
आराघर व बडोवाला की 80 वर्षीय महिलाओं ने टूटे-फूटे मकानों की मरम्मत के लिए सहायता मांगी—तहसीलदार को निर्देश।
राजावाला निवासी पूर्व सैनिक की विधवा पूर्णकला खत्री ने परिवार रजिस्टर में नाम न होने की शिकायत की। डीएम ने डीपीआरओ को तुरंत सुधार करवाने के निर्देश दिए।
साथ ही आयुष वर्मा के उत्तरजीवी प्रमाण पत्र मामले को प्राथमिकता से निस्तारित करने को कहा।
जन्म प्रमाण पत्र न बनाने की शिकायत पर डीपीआरओ को त्वरित समाधान करने को कहा।
बॉक्सा आदिम जनजाति आदर्श हाई स्कूल की बाउंड्री व भूमि रिकॉर्ड अद्यतन करने हेतु शिक्षा अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश।
चकराता मोटर मार्ग भुगतान रोकने पर एसडीएम को निस्तारण कराने को कहा।
सीवर कनेक्शन न जोड़ने पर नगर निगम को जांच करने को निर्देश।
डालनवाला में सड़क कटिंग अनुमति हेतु लोनिवि से प्रस्ताव मांगा।
अजबपुर कलां में अधूरी सड़क निर्माण पर स्पष्ट आख्या देने को कहा।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (एफआर) केके मिश्रा, एसडीएम स्मृता परमार, एसडीएम अपूर्वा सिंह, एसडीएम कुमकुम जोशी, परियोजना निदेशक विक्रम सिंह, तहसीलदार सुरेंद्र सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।





