एक युग का अंत: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास

0
13

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज़ और अब तक के सबसे सफल टेस्ट कप्तानों में शामिल विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए कोहली ने यह भावुक फैसला साझा किया, जिससे उनके प्रशंसकों और क्रिकेट जगत में भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा।

कोहली ने लिखा, “टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू जर्सी पहने हुए अब 14 साल हो गए हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे इस तरह की यात्रा पर ले जाएगा। इसने मेरी कड़ी परीक्षा ली, मुझे निखारा और जीवन भर के लिए अमूल्य सबक दिए।”

उन्होंने सफेद कपड़ों में खेलने को एक बेहद निजी अनुभव बताते हुए लिखा कि टेस्ट क्रिकेट में बिताए गए लंबे दिन और उन अदृश्य लम्हों ने उन्हें एक बेहतर खिलाड़ी और इंसान बनाया।

कोहली ने आगे कहा, “जैसे-जैसे मैं इस प्रारूप से दूर हो रहा हूं, यह फैसला आसान नहीं है, लेकिन यह बिल्कुल सही लगता है। मैंने इसमें अपना सबकुछ झोंक दिया है और बदले में इसने मुझे मेरी सोच से कहीं अधिक दिया है।”

अपनी पोस्ट के अंत में कोहली ने खेल, अपने साथी खिलाड़ियों और सभी प्रशंसकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए लिखा, “मैं अपने टेस्ट करियर को हमेशा मुस्कुराते हुए याद रखूंगा।”

पोस्ट के अंत में उन्होंने लिखा —
“#269, signing off.”

विराट कोहली का टेस्ट करियर

डेब्यू: 2011

मैच: 123

रन: 9,230

शतक: 30

उपलब्धियां: भारत को ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज़ जीत, विदेशों में बड़ी सफलता, और टीम को नई पहचान दिलाना

विराट कोहली का यह फैसला भारतीय क्रिकेट में एक युग के अंत जैसा है। उनके टेस्ट करियर ने न सिर्फ रिकॉर्ड बनाए, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा भी दी।