देहरादून। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का देहरादून जिला अधिकारी (डीएम) सविन बंसल को सार्वजनिक रूप से फटकार लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस घटना ने राज्य की राजनीति में नया विवाद खड़ा कर दिया है।
मामला मंगलवार का है, जब मंत्री जोशी आपदा प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर थे। इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह भी मौजूद थे। वायरल वीडियो में मंत्री जोशी डीएम से कहते नजर आते हैं – “अपने तौर-तरीके दुरुस्त कर लो।”
जब डीएम बंसल ने पूछा कि क्या हुआ है, तो मंत्री ने जवाब दिया कि पिछली रात जब उन्होंने मुख्य सचिव, गढ़वाल कमिश्नर और एसडीएम को फोन किया तो सभी ने रिसीव किया, लेकिन डीएम ने कॉल नहीं उठाया।
वीडियो में साफ दिखता है कि मंत्री लगातार बोलते रहे, जबकि डीएम ने folded hands से उन्हें अभिवादन किया और बिना कोई प्रतिक्रिया दिए आगे बढ़ गए।
इस घटना के सामने आने के बाद कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि आपदा के समय नौकरशाहों का मनोबल तोड़ा जा रहा है। वहीं भाजपा ने अपने मंत्री का बचाव करते हुए कहा कि आपदा जैसी गंभीर परिस्थिति में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के बीच समय पर संवाद बेहद जरूरी है।
यह वीडियो अब राजनीति और नौकरशाही के रिश्तों को लेकर बहस छेड़ चुका है। सवाल उठ रहे हैं कि क्या इस तरह की सार्वजनिक फटकार से आपदा प्रबंधन मजबूत होता है या और अधिक जटिल।





