हाईकोर्ट से सरकार को बड़ी राहत, पंचायत चुनाव पर हटाई रोक

0
72

नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने पंचायत चुनाव को लेकर अहम फैसला सुनाते हुए चुनाव पर लगी रोक को हटा दी है। इस निर्णय से राज्य सरकार को बड़ी राहत मिली है और अब प्रदेश में पंचायत चुनाव कराने का रास्ता साफ हो गया है।

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने हरिद्वार को छोड़कर उत्तराखंड के शेष 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां पहले ही पूरी कर ली थीं। हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद अब जल्द ही पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।