भारत न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को दुबई में हुए फ़ाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा कर चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी न्यूजीलैंड टीम ने फाइनल में भारत को 252 रनों का टारगेट दिया। जिसे भारत ने 49 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर चेज किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत की। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी हुई। शुभमन गिल 50 गेंद में 31 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली दो गेंद में एक रन बनाकर एलबीडब्ल्यू हो गए। रोहित 83 गेंद में 76 रन बनाकर पवेलियन लौटे। श्रेयस अय्यर ने 62 गेंद में 48 रन की पारी खेली। अक्षर 40 गेंद में 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हार्दिक पंड्या 18 गेंद में 18 रन बनाकर आउट हुए। जबकि केएल राहुल और रविद्र जडेजा नाबाद रहे।