देहरादून — राजधानी देहरादून में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह को भव्य और गरिमामय रूप से मनाने की तैयारियाँ प्रारंभ हो गई हैं। इस संबंध में मंगलवार को जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई और जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं।
मुख्य समारोह देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा, जहाँ मुख्यमंत्री प्रातः 10 बजे ध्वजारोहण करेंगे। इससे पूर्व, सभी शासकीय कार्यालयों में प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। समारोह में पुलिस, अर्धसैनिक बल, होमगार्ड, एनसीसी कैडेट्स और प्रांतीय रक्षक दल की टुकड़ियों द्वारा परेड प्रस्तुत की जाएगी तथा मुख्यमंत्री को सलामी दी जाएगी। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, राज्य आंदोलनकारियों, विशिष्ट खिलाड़ियों और उत्कृष्ट सेवा करने वाले पुलिसकर्मियों व अधिकारियों को सम्मानित भी करेंगे।
समारोह का सजीव प्रसारण भी किया जाएगा, जिससे अधिकतम लोग आयोजन से जुड़ सकें।
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक माहौल
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि 14 अगस्त की संध्या से जनपद के प्रमुख चौराहों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से देशभक्ति गीतों का प्रसारण किया जाए और सभी सरकारी भवनों को एलईडी लाइट्स से आकर्षक रूप में सजाया जाए।
शैक्षणिक संस्थानों में विविध आयोजन
विद्यालयों में 15 अगस्त की सुबह 7 बजे प्रभात फेरी निकाली जाएगी। इसके बाद विचार गोष्ठी, निबंध प्रतियोगिता, खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
पौधरोपण और स्वच्छता पर विशेष जोर
जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत जिलेभर में वृहद पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। साथ ही नगर निगम को सभी पार्कों, स्मारकों व चौराहों की विशेष सफाई व रंग-रोगन सुनिश्चित करने को कहा गया। प्लास्टिक से बनी सामग्री के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
व्यवस्थाओं को लेकर दिए गए निर्देश
पुलिस विभाग को परेड और सलामी कार्यक्रम की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए, वहीं रेखीय विभागों को समारोह की अन्य व्यवस्थाएं तय समय पर पूर्ण करने को कहा गया। सभी विशिष्ट अतिथियों व आमंत्रित गणमान्य नागरिकों को समय पर निमंत्रण पत्र प्रेषित किए जाएंगे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) जय भारत, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) केके मिश्रा, एसडीएम हरिगिर, एसडीएम अपर्णा, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, उप नगर आयुक्त संतोष कुमार पांडेय, मुख्य शिक्षा अधिकारी वी.के. ढौंडियाल सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।