जौलीग्रांट एयरपोर्ट विस्तारीकरण में बाधा बर्दाश्त नहीं होगी: डीएम सविन बंसल

0
10

एयरपोर्ट विस्तारीकरण में किसी भी प्रकार की बाधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी: जिलाधिकारी सविन बंसल
प्रभावितों को तुरंत मुआवजा वितरित करने के निर्देश — लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई

देहरादून: जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में शुक्रवार को ऋषिपर्णा सभागार में जौलीग्रांट एयरपोर्ट की एयरफील्ड पर्यावरण प्रबंधन समिति की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में एयरपोर्ट क्षेत्र के 10 किलोमीटर दायरे में पक्षियों एवं वन्यजीवों की गतिविधियों पर नियंत्रण, कूड़ा निस्तारण, सुरक्षा उपायों और अधिग्रहण प्रक्रिया से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।

एयरपोर्ट विस्तारीकरण मुख्यमंत्री की उच्च प्राथमिकता: डीएम

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि एयरपोर्ट विस्तारीकरण राज्य की मुख्यमंत्री स्तर की प्राथमिकता है तथा इसमें किसी भी प्रकार की बाधा या देरी अनुमन्य नहीं होगी। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिग्रहण से प्रभावित सभी लोगों को तत्काल मुआवजा वितरण सुनिश्चित किया जाए।

डीएम ने कहा कि एयरपोर्ट विस्तारीकरण से न केवल राज्य की आय में वृद्धि होगी, बल्कि बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों को रोजगार और आर्थिक अवसर भी प्राप्त होंगे। साथ ही, हवाई अड्डा क्षेत्र का विस्तार राज्य की संस्कृति और परंपरा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का माध्यम बनेगा।

डंपिंग यार्ड प्रबंधन पर सख्त रुख

जिलाधिकारी ने डोईवाला नगर पालिका को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि एयरपोर्ट के निकट केशवपुरी स्थित डंपिंग यार्ड में कूड़े के निस्तारण में तेजी लाई जाए।

  • ट्रामेल एवं पोकलैंड मशीनें तत्काल खरीदी जाएं

  • जब तक इन मशीनों की खरीद नहीं की जाती, नगर पालिका का कोई भी प्रस्ताव स्वीकृत नहीं किया जाएगा।

  • डंपिंग यार्ड को टिन शेड से कवर किया जाए और मैनपावर तथा मशीनें बढ़ाकर कचरा निस्तारण की गति तेज की जाए।

उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के आसपास कचरे का जमाव, मांस की दुकानें, और ऊंचाई सीमा से अधिक पेड़ या इमारतें बर्ड हिट की घटनाओं के जोखिम को बढ़ाते हैं, इसलिए इन सभी गतिविधियों का सख्ती से निरीक्षण किया जाए।

डंपिंग यार्ड स्थानांतरण—7 दिन में नई जगह चिन्हित करें

केशवपुरी डंपिंग यार्ड को अन्यत्र स्थानांतरित करने की आवश्यकता पर बल देते हुए डीएम ने एसडीएम डोईवाला को निर्देश दिया कि

  • 7 दिन के भीतर वैकल्पिक सरकारी भूमि चिन्हित करें,

  • और वर्तमान डंपिंग यार्ड की भूमि की श्रेणी की जानकारी भी प्रस्तुत करें।

नालों की क्षमता बढ़ाने और सफाई का कार्य शीघ्र शुरू हो

हवाई अड्डा परिसर के अंदर और बाहर नालियों की क्षमता में विसंगतियों और जल निकासी की समस्या पर जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग को तत्काल कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दिए।

एयरपोर्ट अधिकारियों ने उठाए महत्वपूर्ण मुद्दे

बैठक के दौरान एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि:

  • एयरपोर्ट के आसपास कचरा डंपिंग, मांस की दुकानों की उपस्थिति,

  • अत्यधिक ऊंचे पेड़ या इमारतें
    बर्ड स्ट्राइक की संभावना को बढ़ाती हैं।

उन्होंने डंपिंग यार्ड विस्थापन और जल निकासी नालियों की क्षमता बढ़ाने की समस्या की ओर जिलाधिकारी का ध्यान आकर्षित किया।

बैठक में उपस्थित

अपर जिलाधिकारी के.के. मिश्रा, एसडीएम अपर्णा ढौडियाल, विमानपत्तन निदेशक बी.सी.एच. नेगी, उप महाप्रबंधक अमित जिंदल, अनिल कुमार मस्ताना, प्रबंधक शुभम वत्स, डोईवाला नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी एल.एल. शाह, निरीक्षक सचिन सिंह रावत, कुलदीप खत्री सहित अन्य अधिकारी बैठक में मौजूद रहे।