UTTARAKHAND: जुबिन नौटियाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की भेंट

0
10

Jubin Nautiyal Meets Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami

देहरादून।
सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक एवं उत्तराखंड के गौरव जुबिन नौटियाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर दोनों के मध्य उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत, लोक संगीत के संरक्षण एवं राज्य की रचनात्मक प्रतिभाओं को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श हुआ।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जुबिन नौटियाल की संगीत यात्रा की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी प्रतिभा और मेहनत से न केवल देश-विदेश में पहचान बनाई है, बल्कि उत्तराखंड को भी गौरवान्वित किया है। मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि जुबिन नौटियाल भविष्य में भी राज्य की लोकसंस्कृति और संगीत को बढ़ावा देने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

वहीं, जुबिन नौटियाल ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड की सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ाव उनकी संगीत साधना की प्रेरणा रहा है और वे राज्य के युवाओं को कला एवं संगीत के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए हर संभव सहयोग देने के लिए तत्पर रहेंगे।

भेंट के दौरान राज्य की सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने एवं युवा कलाकारों के लिए नए अवसर सृजित करने पर भी सकारात्मक चर्चा हुई।