कुंभ मेला 2027: मुख्य सचिव ने जनप्रतिनिधियों और संस्थाओं संग की महत्वपूर्ण बैठक

0
33

कुंभ मेला 2027 को दिव्य और भव्य बनाने की तैयारियों पर मंथन

मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने जनप्रतिनिधियों, संस्थाओं और व्यापार मंडलों के साथ की बैठक, सभी सुझावों पर होगी कार्यवाही

हरिद्वार। वर्ष 2027 में हरिद्वार में आयोजित होने वाले कुंभ मेले को सुव्यवस्थित, दिव्य और भव्य बनाने की तैयारियाँ तेज हो गई हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को सीसीआर सभागार में मुख्य सचिव आनंद वर्धन की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनप्रतिनिधियों, श्रीगंगा सभा, व्यापार मंडल, प्रेस क्लब, होटल एसोसिएशन, धर्मशाला समिति सहित विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया।

मुख्य सचिव ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि कुंभ मेला केवल उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि पूरे देश और विश्व के लिए आस्था और आध्यात्म का अद्वितीय संगम है। इसके सफल संचालन के लिए समाज के हर वर्ग का सहयोग अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि सभी संस्थाओं और जनप्रतिनिधियों के सुझाव अमूल्य हैं और इन पर गंभीरता से कार्य किया जाएगा ताकि कुंभ मेला 2027 को पूरी व्यवस्था और बेहतर सुविधाओं के साथ आयोजित किया जा सके।

उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि बैठक में प्राप्त सभी सुझावों और मांगों को संबंधित विभागों और मेला प्रशासन द्वारा प्राथमिकता के साथ लागू किया जाएगा। मेला अधिकारी और जिलाधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि व्यवस्थाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए।

बैठक में विशेष रूप से सुरक्षा, स्वच्छता, यातायात प्रबंधन, स्वास्थ्य सेवाएं, तीर्थ यात्रियों की सुविधा, धर्मशालाओं और होटलों की व्यवस्थाएं जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। मुख्य सचिव ने कहा कि प्रशासन और स्थानीय संस्थाओं के संयुक्त प्रयास से ही आगामी कुंभ मेला ऐतिहासिक बनेगा।

बैठक में महापौर किरण जैसल, मेलाधिकारी सोनिका, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल, उपाध्यक्ष एचआरडीए अंशुल सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, श्रीगंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, डीएफओ स्वप्निल अनिरुद्ध, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर.के. सिंह, एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोला, अपर मेलाधिकारी दयानंद सरस्वती, सचिव एचआरडीए मनीष सिंह, उपजिलाधिकारी जितेंद्र कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, होटल एसोसिएशन सचिव अमित चौहान, धर्मशाला समिति अध्यक्ष महेश गौड़, प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी, महामंत्री दीपक मिश्रा, राज्य व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष तेज प्रकाश साहू, जिला महामंत्री संजय त्रिवाल, महानगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील सेठी सहित अनेक जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

सभी प्रतिभागियों ने कुंभ मेला 2027 की तैयारियों को लेकर अपने सुझाव साझा किए और आश्वासन दिया कि वे समाज और प्रशासन के बीच सेतु बनकर सहयोग प्रदान करेंगे।