देहरादून। जनपद में स्थापित जिला आपदा परिचालन केंद्र में अपराह्न 4:15 बजे शहर में हवाई हमले की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने घटना पर शहर वासियों को सायरन के माध्यम से अलर्ट करवाते हुए, जनपद में आईआरएस सिस्टम को सक्रिय किया तथा संबंधित अधिकारियों को तत्काल अपने-अपने कार्य क्षेत्र पर उपस्थित होने व राहत एवं बचाव कार्य करने के दिशा निर्देश दिए।
MDDA कॉलोनी में मिसाइल हमले में एक बिल्डिंग गिर गयी है। कुछ लोग हताहत हुए है। मेडिकल टीम, एस0डी0आर0एफ0 टीम एवं अन्य टीम मौके पर रवाना है।
आईएसबीटी के पास बमबारी जैसी विस्फोट होने की सूचना मिली है जिसके कारण लोगों में भगदड़ हो गयी है। मेडिकल टीम, एस0डी0आर0एफ0 टीम एवं अन्य टीम मौके द्वारा राहत बचाव कार्य गतिमान है।
ISBT में घायलो को रेस्क्यू करते हुए।
आईटीबीपी, पुलिस, NDRF, SDRF के माध्यम से ISBT में घायलों का सर्च एंड रेस्क्यू आपरेशन जारी है।