पर्यटकों की बढ़ती संख्या के लिए नीति आयोग से विशेष ग्रांट की भी मांग।
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जल्द ही दिल्ली-देहरादून एलिवेटेड रोड प्रारंभ हो जाने पर राज्य में भारी संख्या में पर्यटकों के आगमन की संभावना है। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने अभी से भविष्य की नियोजन चुनौती को गंभीरता से लेते हुए कार्य करना प्रारंभ कर दिया है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि देहरादून शहर की ट्रैफिक समस्या और भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए 26 किमी रिस्पना-बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि पर्यटकों की बढ़ती संख्या व फ्लोटिंग पॉपुलेशन के लिए आवश्यक बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था हेतु नीति आयोग से विशेष ग्रांट की भी मांग की गई है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड हर क्षेत्र में उत्कृष्टता की ओर अग्रसर है।
हाल ही में एसडीजी इंडेक्स में उत्तराखंड पहले स्थान पर रहा,
जीईपी लागू करने वाला पहला राज्य बना,
यूसीसी लागू करने वाला भी पहला साहसी राज्य बना।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने अब तक 6,500 एकड़ से अधिक भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई है। राज्य में निरंतर विकास के नवाचार अपनाए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने यह बातें प्रसिद्ध फोटोग्राफर भूमेश भारती की कॉफी टेबल बुक ‘एरियल विस्टाज़ ऑफ उत्तराखंड’ का विमोचन करते हुए कहीं।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के बेहतरीन फाइनेंशियल मैनेजमेंट का उल्लेख करते हुए कहा कि उत्तराखंड छोटे राज्यों में दूसरे स्थान पर है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले समय में प्रदेश और भी अधिक मजबूती से हर क्षेत्र में अग्रणी रहेगा।