देहरादून में स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार, 8 महिलाएं मुक्त

0
27

देहरादून: देहरादून पुलिस ने सोमवार को चकराता रोड स्थित नेचर ट्रू स्पा एंड सैलून में छापा मारकर स्पा की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और कोतवाली कैंट पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आठ महिलाओं को छुड़ाया गया, जिन्हें बाद में उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया।

पुलिस ने स्पा मालिक अनुज सिंह और मैनेजर सागर चौधरी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया। दोनों उत्तर प्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं। इसके अलावा दो ग्राहक भी मौके से पकड़े गए।

पुलिस के अनुसार, यह स्पा जस्ट डायल और फोन कॉल्स के जरिए ग्राहकों को आकर्षित कर ‘विशेष सेवाएं’ देने का लालच देता था और अतिरिक्त पैसे लेकर महिलाओं को अनैतिक गतिविधियों में धकेलता था। छापेमारी के दौरान दो पुरुष और दो महिलाएं अलग-अलग कमरों में आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए तथा कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की गईं।

पुलिस ने अनैतिक तस्करी रोकथाम अधिनियम (PITA) के तहत मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने बताया कि शहर में स्पा की आड़ में चल रही अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए भविष्य में भी इसी तरह के औचक निरीक्षण जारी रहेंगे।