DEHRADUN: तहसील परिसर में जुआ खेलते कर्मचारी का वीडियो वायरल: जिलाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राजस्व उप निरीक्षक को किया निलंबित

0
25

जांच के लिए तहसीलदार नामित, अन्य कर्मचारियों की भी होगी पहचान 

देहरादून, (26 जून) — तहसील त्यूनी परिसर में जुआ खेलते हुए राजस्व कर्मियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिलाधिकारी सविन बंसल ने त्वरित संज्ञान लेते हुए सख्त कार्रवाई की है। जिलाधिकारी ने प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए राजस्व उप निरीक्षक, रायगी क्षेत्र के नागचन्द को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

प्रकरण के सामने आते ही जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी चकराता, कालसी और त्यूनी को मामले की जांच के निर्देश दिए थे। जांच रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया कि तहसील परिसर के मुख्य गेट के पास ताश के पत्तों से जुआ खेला जा रहा था, जिसमें राजस्व उप निरीक्षक नागचन्द की पहचान साफ तौर पर हुई है। इस घटना से शासन और प्रशासन की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।

जांच आख्या के आधार पर डीएम बंसल ने नागचन्द को निलंबित करते हुए उन्हें निलंबन अवधि में तहसीलदार चकराता कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया है। साथ ही, मामले की विस्तृत जांच के लिए तहसीलदार त्यूनी को जांच अधिकारी नामित किया गया है।

डीएम बंसल ने स्पष्ट किया है कि शासकीय कार्यालयों में इस प्रकार की अनुशासनहीन गतिविधियां किसी भी सूरत में क्षम्य नहीं हैं। दोषी पाए जाने पर अन्य कर्मचारियों पर भी सख्त कार्रवाई तय है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वायरल वीडियो में दिख रहे अन्य व्यक्तियों की पहचान कर उनके विरुद्ध भी आवश्यक विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।